सरकार ने नूंह के लिए खोला सौगातों का पिटारा: मेवात में विकास के लिए की 700 करोड़ रुपए की घोषणाएं

CM Manohar Lal addressing the members present during the program
X
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल। 
सीएम मनोहर लाल ने नूंह ज़िले के लिए लगभग 700 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि इस इलाके की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पूरा विकास करवाया जाएगा।

Nuh: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह ज़िले के लिए लगभग 700 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि इस इलाके की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पूरा विकास करवाया जाएगा। पिछली सरकारों की तरह इस क्षेत्र के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। मुख्यमंत्री नूंह ज़िले में शहीद राजा हसन खां मेवाती के सम्मान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने वर्षों तक मेवात के लोगों को केवल वोट बैंक के लिए उपयोग किया, उनकी सुध कभी नहीं ली और इस इलाक़े की खुशहाली के लिए कुछ नहीं किया।

भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में करवाया एक समान

सीएम ने कहा कि 2014 में सत्ता संभालने के बाद वर्तमान सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए पूरे प्रदेश में एक समान विकास सुनिश्चित किया। चाहे मेवात में राजनीतिक फायदा न हो, फिर भी जो काम अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल में किया, मेवात में भी वही करके दिखाया। आज तक कोई मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल में शायद ही 5-6 बार आया होगा, लेकिन उनके 9 वर्षों में यह 11वां दौरा है। मेवात के लिए किए गए विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए सीएम ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में लगभग 5000 करोड़ रुपए के विकास के काम यहां करवाए जा चुके हैं। आपको कुछ मांगने की जरूरत ही नहीं है। वो जानते हैं कि मेवात के लोगों की जरूरत क्या है।

शहीद राजा हसन खां मेवाती के नाम चेयर स्थापित करने की घोषणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद राजा हसन खां मेवाती के नाम पर शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नूंह में शोध के लिए चेयर स्थापित करने की घोषणा की। साथ ही पूर्व विधायक और राज्य वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में विकास कार्यो के लिए शहीद हसन खां मेवाती के नाम से पांच सदस्यीय समिति बनाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त सेम की समस्या से निपटने के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि से 18 ट्यूबवेल की स्थापना, पशु पॉलीक्लिनिक की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपए, सिंचाई के तहत माइक्रो प्रोजेक्ट और सौर ऊर्जा के कामों के लिए 18 करोड़ रुपए, गुरुग्राम नहर राजस्थान बीकानेर के साथ पुल निर्माण व चौड़ीकरण सहित अन्य पुनर्वास कार्यों के लिए 43 करोड़ रुपए, 33 तालाबों के सौन्दर्यीकरण और पुनर्स्थापना के लिए 64 करोड़ रुपए, 20 इ-लाइब्रेरी की स्थापना, 150 करोड़ की लागत से तावडू का PWD गेस्ट हाउस, फ़िरोज़पुर झिरका, तावड़ू सब डिविज़न कार्यालय, नूंह सचिवालय का अतिरिक्त खंड की स्थापना की घोषणा की।

नगीना पंचायत को विकास के लिए जारी की 1 करोड़ की राशि

सीएम ने कहा कि बिना मांगे नगीना पंचायत के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि आज ही प्रदान की गई है। मांडीखेड़ा स्थित 100 बिस्तर के अल-आफिया जिला अस्पताल को अपग्रेड करके 200 बिस्तर का किया जाएगा। गांव और कस्बों में स्वास्थय केंद्रों की स्थापना के लिए विभाग सर्वे करवाएगा और आवश्यकता अनुसार अगले 6 महीनों में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। गुरुकुल और मदरसों को हरियाणा शिक्षा बोर्ड से रजिस्ट्रेशन कराकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जो भी गुरुकुल/मदरसा आधुनिक शिक्षा के लिए हरियाणा बोर्ड के साथ जुड़ेगा, उसको 50-80 बच्चों की संख्या पर साल के 2 लाख रुपए, 81-100 बच्चों की संख्या होने पर 3 लाख रुपए, 101-200 बच्चे होने पर 5 लाख रुपए और 200 से अधिक बच्चे होने पर 7 लाख रुपए प्रति वर्ष की दर से सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story