आंधी के साथ आई आफत: हाईवोल्टेज लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिरा, करंट लगने से किशोर की मौत, 2 लोग झुलसे 

Vehicles stuck in traffic jam on National Highway 152D
X
नेशनल हाईवे 152डी पर लगे जाम में फंसे वाहन। 
चरखी दादरी में तेज आंधी के कारण 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली लाइन का तार टूटकर कच्चे रास्ते में गिर गया। बिजली की चपेट मं आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो झुलस गए।

Charkhi Dadri: तेज आंधी के कारण गांव मकड़ानी के समीप 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली लाइन का तार टूटकर कच्चे रास्ते में गिर गया। तार की चपेट में आने के बाद करंट लगने से बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे 152डी पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने निगम कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और मामला दर्ज करने की मांग की।

अंधड़ में तार टूटकर कच्चे रास्ते पर गिरा

शुक्रवार शाम को तेज अंधड़ के कारण हाई वोल्टेज बिजली लाइन का तार टूटकर कच्चे रास्ते में गिर गया। इसी कच्चे रास्ते से मकड़ाना निवासी रामवीर अपने बेटे अंशु 17 और फूल कुमार के साथ बाइक पर जा रहा था। हाई वोल्टेज बिजली लाइन का टूटा तार उसकी बाइक में उलझ गया और करंट का झटका लगा। हादसे में 17 वर्षीय अंशु की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामवीर व फूल कुमार झुलस गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए और निगम कार्यालय में फोन कर लाइन की बिजली आपूर्ति बंद करवाई। शनिवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने शव उठाने से मना कर दिया और नेशनल हाईवे 152डी पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से हादसा हुआ है।

रात को करवा दिया था अवगत

ग्रामीणों ने बताया कि हाई वोल्टेज बिजली लाइन की तार टूटने की सूचना रात को निगम कार्यालय और अधिकारियों को दी गई थी। इसके बाद भी बिजली आपूर्ति बंद नहीं की और ना ही तार को ठीक किया गया। यह हादसा पूरी तरह से निगम की लापरवाही के कारण हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि निगम के लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर मामला दर्ज होना चाहिए और मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए। जब तक ऐसा नहीं किया जाएगा, तब तक ग्रामीण शांत नहीं होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story