कुल्हड़ वाली चाय के चक्कर में हो गई मौत: हाईवे के एनएचपीसी फ्लाईओवर पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, कार चालक फरार 

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
फरीदाबाद में कुल्हड़ वाली चाय पीने के लिए आधी रात के बाद घर से निकले युवक की हाईवे के एनएचपीसी फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

Faridabad: कुल्हड़ वाली चाय पीने के लिए आधी रात के बाद करीब दो बजे घर से निकले युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। युवक की हाईवे के एनएचपीसी फ्लाईओवर पर सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक और पीछे बैठी एक युवती को भी गंभीर रूप से चोटें आई हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।

आधी रात को चाय पीने के लिए निकला था बाहर

फतेहपुर चंदीला गांव में रहने वाले शुभम ने बताया कि उनकी बर्तनों की दुकान है। वह और उसका छोटा भाई आलोक दुकान पर बैठते थे। आलोक मंगलवार शाम से ही घर नहीं आया था। आलोक के दोस्त कमल ने बताया कि आलोक उसके पास आधी रात के बाद करीब दो बजे आया। उसने कहा कि उसे नींद नहीं आ रही। बदरपुर बॉर्डर पर कुल्हड़ वाली चाय पीनी है। कमल ने उसे मना भी किया लेकिन वह जिद करने लगा। इसके बाद कमल अपनी बाइक लेकर उसे पीछे बैठाकर चल दिया। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास पार करने के साथ ही सड़क पर एक युवती खड़ी मिली। उसने उन दोनों से बॉर्डर तक लिफ्ट मांगी। आलोक ने उसे अपने पीछे बाइक पर बैठा लिया।

कार ने मारी बाइक को टक्कर, युवत की मौत

शुभम ने बताया कि एनएचपीसी फ्लाईओवर पर चढ़ते समय पीछे से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। आलोक सड़क पर गिर गया और उसके ऊपर से कार निकल गई। लिफ्ट लेने वाली युवती उन्हें वहीं छोड़कर चली गई। कमल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। करीब 20 मिनट बाद एंबुलेंस आई और उसे बादशाह खान अस्पताल लेकर आए। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शुभम ने बताया कि 2017 में एक भाई गौरव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी। अब वह और उसका भाई अमित बचे हैं। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच की मांग की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story