नारनौल में युवक पर जानलेवा हमला: बुलेरो सवार बदमाशों ने जमकर पीटा, अपहरण कर सड़क किनारे फेंका 

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
नारनौल में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ जमकर मारपीट की और आरोपी उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया।

Narnaul: नांगतिहाड़ी बस स्टैंड पर ऑटो में बैठे युवक पर बुलेरो व बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने हमला कर दिया। युवक के साथ मारपीट करके उसका अपहरण कर लिया और बाद में सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस की मौजूदगी में युवक को सड़क किनारे से बरामद कर नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल के दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पवन, मदन, विपिन, साहिल, योगेश, मनोज, पोकर, जुगराम व यादराम के खिलाफ केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपित पोकर व यादराम को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया। इस रिमांड अवधि में वारदात के पीछे की कहानी उजागर होगी।

नाई की दुकान पर सेव करवाने जा रहा था घायल युवक

गांव नांगतिहाड़ी वासी महेश ने बताया कि दोस्त मुकेश व योगेश बाइक पर सवार होकर गांव से नांगतिहाड़ी अड्डा पर आए थे। मुकेश व योगेश ऑटो में बैठे थे। वह नाई की दुकान में सेव कराने के लिए जा रहा था। इतनी देर में गांव की तरफ से एक बुलेरो गाड़ी व एक बाइक बस अड्डे पर आई। गाड़ी व बाइक पर सवार युवकों ने उतरकर योगेश के साथ ऑटो में मारपीट करनी शुरू की। बुलेरो गाड़ी गांव के पवन की थी, जिसमें पवन, मदन, विपिन, साहिल, योगेश, मनोज वासी नांगतिहाड़ी सवार थे। बाइक पर पोकर, जुगराम, यादराम वासी नांगतिहाड़ी सवार थे। इन सभी के हाथों में डंडे व रॉड थी, जिन्होंने काफी देर तक योगेश को लाठी डंडों से पीटा। फिर सभी ने मिलकर योगेश को घसीटकर गाड़ी में डाल दिया और कह रहे थे कि आज जान से मार देंगे।

युवक का अपहरण कर सड़क किनारे फेंका

महेश ने बताया कि आरोपी योगेश का अपहरण करके ले गए। गाड़ी के साथ-साथ बाइक भी पीछे-पीछे महेंद्रगढ़ की तरफ चली गई। उसने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने योगेश की तलाश काफी देर तक की। दोपहर 12:43 बजे योगेश का फोन आया और बताया कि आरोपी उसे सिंघाना बाईपास पर पुल के पास फेंककर भाग गए। सूचना पर वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा, जहां योगेश घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा था। उसे पुलिस की गाड़ी में बैठाकर सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां पर योगेश का प्राथमिक इलाज चल रहा है। योगेश ने बताया कि यह सभी युवक उसे रामबास की पहाड़ी में लेकर गए थे, जहां उन्होंने मारपीट की और उन सभी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story