यमुनानगर में युवक पर रंजिशन जानलेवा हमला: 4 आरोपियों ने घेरकर दिया वारदात को अंजाम, जान से मारने का किया प्रयास 

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
यमुनानगर में एक युवक पर रंजिश के चलते जानलेवा हमला किया गया। चार आरोपियों ने युवक को घेरकर पीटा, जिसके कारण युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Yamunanagar: रंजिश के चलते गांव मारवा कलां निवासी शुभम पर चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने दो राउंड फायर किए, जिसमें शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शुभम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद चारों आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

रंजिश के चलते आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

जानकारी अनुसार गांव मारवा कलां निवासी शुभम की कुछ दिन पहले ब्राह्मण खेड़ा निवासी गुरसेवक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी उससे रंजिश रखने लगा। 24 मई को शाम साढ़े पांच बजे शुभम बाइक पर घर लौट रहा था। जब वह साढौरा-बिलासपुर रोड पर अस्तबली पीर के पास पहुंचा तो गुरसेवक ने अपने साथियों नसीम, लाहड़पुर निवासी जशन व संदीप झांसा के साथ मिलकर उसे रोक लिया। इस दौरान आरोपियों ने उस पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उसने फोन पर घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को सूचित किया।

युवक पर हमला कर किए दो राउंड फायर

गांव सलेमपुर बांगर निवासी रूपिंद्र सिंह ने बताया कि वह शाम को साढ़े पांच बजे घर जा रहा था। जब वह गांव पंजेटो के पास पहुंचा तो अमित, जिंदा व साहिल ने अपने साथियों के साथ पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने दो राउंड फायर भी किए। वह किसी तरह आरोपियों से बचकर वहां से भाग गया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट व आर्म्ज एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story