बहादुरगढ़ में मिला युवक का शव: खेत में लावारिश हालत में पड़ा मिला, नहीं हुई शिनाख्त 

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
बहादुरगढ़ में खेतों में एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया।

Bahadurgarh: गांव बाढ़सा के खेतों में एक युवक का शव लावारिश हालत में पड़ा मिला। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। बाढ़सा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

खेतों में घूमने गए युवक को दिखा शव

घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जब कुछ लोग खेतों की ओर घूमने गए हुए थे। इस दौरान उनकी नजर खेत में पड़े शव की ओर गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष आंकी जा रही है। शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

मृतक के पास नहीं मिला कोई दस्तावेज

पुलिस ने मिली जानकारी अनुसार मृतक के पास से पहचान संबंधित कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ, लेकिन एक हाथ की कलाई पर एसपी लिखा हुआ है। मृतक कौन है, कहां का है, किन परिस्थितियों में उसकी जान गई, ये फिलहाल सवाल बने हुए हैं। उधर, जांच अधिकारी संदीप का कहना है कि शव को 72 घंटे के लिए शवगृह में रखवा दिया है। इस समयावधि में पहचान के प्रयास किए जाएंगे। फिलहाल आसपास लगते गांवों व थाने-चौकियों में संपर्क किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story