बरवाला ब्रांच नहर में मिला शव: खुर्दबुर्द करने की नीयत से कट्टे में बांधकर फेंका गया था महिला का शव

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
जींद में बरवाला नहर में एक महिला का शव कट्टे में बंधा हुआ मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Jind: गांव पदार्थखेड़ा के निकट भाखड़ा की बरवाला ब्रांच नहर से गढ़ी थाना पुलिस ने कट्टे में बंद अज्ञात महिला का शव बरामद किया। यह भी साफ है कि महिला की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने के लिए नहर में कट्टे में बांधकर फेंका गया है, जो बह कर गढ़ी थाना इलाके में आ गया। गढ़ी थाना पुलिस ने सिंचाई विभाग के बेलदार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस नहर में मिले शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

नहर में बहता हुआ आया कट्टे में बंद महिला का शव

गांव लोन निवासी सिंचाई विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत जयबीर भाखड़ा की बरवाला ब्रांच नहर पर गश्त कर रहा था। उस दौरान गांव पदार्थखेड़ा के निकट नहर में कट्टे में बंद शव बहता दिखाई दिया। सूचना पाकर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और कट्टे में बंद शव को बाहर निकाला, जो महिला का पाया गया। कट्टे में बंद होने तथा पानी में रहने के कारण शव की दशा बिगड़ चुकी थी। यह तो साफ है कि महिला की हत्या कर शव को कट्टे में बंद कर नहर में फेंका गया है। मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास है। उसके बाएं हाथ तथा पांव पर काला धागा बंधा हुआ था। मृतका के पास ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। यह भी साफ था कि शव पंजाब की तरफ से बह कर नहर में आया है।

शिनाख्त के लिए अस्पताल में रखवाया शव

पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शिनाख्त के लिए नरवाना के शव गृह में रखवा दिया है। गढ़ी थाना पुलिस ने बेलदार जयवीर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साथ भाखड़ा नहर से लगते थाना क्षेत्रों को महिला के शव के बारे में अवगत कराया गया। गढ़ी थाना के जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि शव पीछे से बह कर नहर में आया था। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story