बेटी निकली मां व भाई की हत्यारिन: प्रॉपर्टी हड़पने के चक्कर में ममेरे भाई के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

Police taking accused Kajal to court in the double murder case in Yamunanagar.
X
यमुनानगर में हुए डबल मर्डर केस में आरोपी काजल को कोर्ट में पेश करने ले जाती पुलिस।
यमुनानगर में डबल मर्डर केस में मां और भाई की हत्या करने वाली बेटी काजल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बेटी ने प्रॉपर्टी के चक्कर में मामा के बेटे के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

Yamunanagar: शहर की आजाद नगर कॉलोनी गली नंबर दो में हुए डबल मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। मामले में मां और भाई की हत्या करने वाली बेटी काजल को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि काजल ने प्रॉपर्टी हड़पने के चक्कर में अपने ममेरे भाई कृष के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी काजल को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। मामले में दूसरे आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

प्रॉपर्टी को लेकर काजल को सता रहा था डर

जानकारी अनुसार मृतक मीना के दो भाई जय प्रकाश व शिवम और एक बहन किरण है। जय प्रकाश और उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। जय प्रकाश का लड़का कृष अपने चाचा शिवम के पास रहता है। मृतक मीना की मां बबली के नाम शहर के गीता भवन मंदिर के पास एक मकान था। मरने से पहले बबली ने मीना को अपना वारिस घोषित कर दिया था। जिस कारण कृष व अन्य सदस्यों को डर था कि मीना इस घर को अपने नाम न करवा ले। बताया जा रहा है कि काजल पिछले वर्ष अपने घर से प्रेम प्रसंग के चलते फरार हो गई थी। हालांकि कुछ दिन के बाद वह अपने घर वापस आ गई थी। जिस कारण उसकी मां व भाई से नहीं बनती थी। क्योंकि वह दोनों उस पर शादी करने का दबाव बना रहे थे। वहीं मीना को लड़की नहीं लड़कों की तरह रहना पसंद था। इसलिए काजल ने राहुल का रिश्ता भी अपनी सहेली से ही कराने की योजना बनाई थी, ताकि घर में किसी बाहरी का कोई हस्ताक्षेप न रहे।

कृष के साथ मिलकर बनाया हत्या का प्लान

आरोपी काजल अपनी मां व भाई से अलग घर के ऊपर बने कमरे में रहती थी। काजल ने कृष को अपने साथ मिलाया और दोनों की हत्या करने का प्लान बनाया। प्लान के तहत आजाद नगर वाला घर मीना व राहुल की मौत के बाद काजल के नाम हो जाएगा। इसके साथ ही गीता भवन मंदिर वाले मकान को बेचकर मोटी रकम कृष को देनी तय हुई थी। इस प्लान के तहत दोनों ने रविवार सुबह करीब 10 बजे से 11 बजे के बीच मिलकर उनकी हत्या कर दी और घर में चोरी की झूठी कहानी गढ़ी।

जांच करने पर चोरी की घटना निकली झूठी

हत्या करने के बाद काजल ने अपनी मां के मोबाइल से डायल 112 पर कॉल किया और घर में चोरी होने की बात कही। मगर जब पुलिस मौके पर पहुंचकर मोबाइल नंबर पर फोन करती रही तो किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद जब पुलिस हत्या की सूचना मिलने पर उनके घर पहुंची तो जांच में सामान बिखरा हुआ था मगर किसी भी तरह की चोरी की बात सामने नहीं आई। जांच करने पर घर में लगे सीसीटीवी बंद मिले। जब पुलिस ने पड़ोस में लगे सीसीटीवी की जांच की तो उनके घर में एक युवक जाता हुआ और कुछ देर बाद वापस आता दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि वह आरोपी युवक कृष है। जिस पर पुलिस का शक गहरा हो गया।

काजल ने हत्या का गुनाह कबूला

पुलिस ने शक के आधार पर काजल को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब आरोपी काजल से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी काजल को सोमवार सुबह अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। शहर यमुनानगर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतका की बेटी काजल शुरू से ही संदेह के घेरे में थी। उसे देर शाम गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी कृष को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story