New Year Gift: नए साल से पहले हरियाणा की बेरोजगार महिलाओं को सैनी सरकार का तोहफा, आत्मनिर्भर बनने को करना होगा ये काम

Haryana E-Rickshaw Yojana
X
हरियाणा ई-रिक्शा योजना
हरियाणा सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की जा रही है। जिसमें राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से ई-रिक्शा के लिए सब्सिडी दी जाएगी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Haryana E Rickshaw Yojana: हरियाणा की सैनी सरकार लगातार राज्य की जनता की सुविधा के लिए योजनाएं शुरू कर रही हैं। अब हरियाणा सरकार ने प्रदेश की युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नया कदम उठाया है। इसके तहत सरकार प्रदेश की एक हजार महिलाओं को ई-रिक्शा के लिए सब्सिडी उपलब्ध करवाएगी। साथ ही, ई-रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। हरियाणा सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि इस योजना पर करीब 692 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे और राज्य के सभी जिलों में यह योजना लागू होगी।

सरकार की इस योजना का लाभ

सैनी सरकार की यह योजना राज्य में हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से लागू की जाएगी। इस योजना का लाभ केवल राज्य की महिलाओं को दिया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य कुल 1,000 महिलाओं को ई-रिक्शा के लिए सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें 400 बीपीएल परिवार की महिलाएं और 100 विधवा महिलाएं शामिल होंगी। इसके अलावा अन्य वर्ग की शेष 500 महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के अनुसार ई-रिक्शा खरीदने पर सरकार की तरफ से बीपीएल परिवारों व विधवा महिलाओं को कुल 50% सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही दूसरे वर्ग की महिलाओं व लड़कियों को ई-रिक्शा के लिए 30 फीसदी सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी।

ई-रिक्शा योजना के लिए पात्रता

ई-रिक्शा योजना लाभ लेने के लिए महिला मूल रूप से हरियाणा की निवासी होने के साथ उनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकार ने बीपीएल परिवार की महिलाओं के लिए योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की आय 1.80 लाख और इसके अतिरिक्त अन्य जाति की महिलाओं के लिए आय सीमा 3 लाख रुपए तक तय की गई है। बताया गया है कि विधवा महिलाओं के लिए आय की कोई सीमा नहीं है, किसी भी वार्षिक आय वाली विधवा महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: New Year Gift: हरियाणा को नए साल पर मिलेगा बड़ा तोहफा, प्रदेश में बनेंगे नए जिले, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story