CM Naib Saini पहुंचे पीएम आवास: शिष्टाचार भेंट कर हरियाणा की लोकसभा सीटों को लेकर किया मंथन

CM Nayab Singh Saini paying courtesy call on Prime Minister Narendra Modi
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी।
सीएम नायब सिंह सैनी शिष्टाचार भेंट करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे और लोकसभा चुनावों व अन्य मुद्दों पर चर्चा की। प्रदेश के विकास को लेकर भी मंथन किया।

Haryana: प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर गरीब परिवारों तक लाभ पहुंचाने का काम किया है। लोकसभा चुनाव में तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी, ऐसा देश की जनता फैसला ले चुकी है। हरियाणा की जनता भी लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालने का काम करेगी। सीएम नायब सिंह सैनी वीरवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे।

लोकसभा सीटों के साथ अन्य मुद्दों पर किया मंथन

सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ लोकसभा चुनावों के साथ कई अन्य विषयों पर मंथन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि सभी को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाया जाए। उनके नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने पिछले दस वर्षो में जो काम किए है, उनसे देश और प्रदेश में नया भारत-नया हरियाणा, विकसित भारत-विकसित हरियाणा आज लोगों को नजर आ रहा है। हरियाणा में मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में बहुत विकास हुआ है और गुड गवर्नेंस का उदाहरण रहा है। हम उन कार्यों को आगे बढ़ाएंगें।

मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर हुई चर्चा

मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस मामले में चर्चा हुई है। जल्द इस विषय को आगे बढ़ाया जाएगा। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज हमारे वरिष्ठ नेता है और उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। कल भी विधानसभा में हम साथ थे। सीएम ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा की छह सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है और बाकी चार की भी जल्द घोषणा हो जाएगी। सीएम ने दावा किया कि हरियाणा में जनता सभी 10 सीटों पर कमल खिलाने का मन बना चुकी है।

कांग्रेस के कुशासन को नहीं भूली जनता

सीएम नायब सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन को भूली नहीं है। तब एक गैस सिलेंडर के लिए तीन दिन तक लाइन में लगना पड़ता था और हर मामले में भ्रष्टाचार चरम पर था। जननायक जनता पार्टी से गठबंधन टूटने के बारे में सीएम ने कहा कि इस बारे में जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तर पर निर्णय लिया गया है। यह गठबंधन संगठन स्तर पर नहीं था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story