भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार को चुनौती: चुनाव में पोर्टल के नाम पर वोट मांगे बीजेपी, कौशल निगम में युवाओं का हो रहा शोषण 

Former CM Bhupendra Singh Hooda.
X
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा। 
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि पोर्टलों में गड़बड़झाला और घोटाला नहीं है तो भाजपा इन पोर्टलों के नाम पर विधानसभा चुनाव में वोट मांगकर दिखाए।

Haryana: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी के चलाएं पोर्टलों में गड़बड़झाला और घोटाला नहीं है तो वो इन पोर्टलों के नाम पर विधानसभा चुनाव में वोट मांगकर दिखाए। हर काम को पोर्टल के भरोसे छोड़ने वाली बीजेपी चुनाव में वोट भी पोर्टल पर मांग ले, भाजपा को अपनी असलियत नजर आ जाएगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को रोहतक में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

भाजपा ने हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बनाया

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज कोई भी व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। क्योंकि बीजेपी ने हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बना दिया। जो सरकार जनता को सुरक्षा नहीं दे सकती, जनता ऐसी सरकार को वोट भी नहीं दे सकती। इसलिए इस बार चुनाव में बीजेपी का सफाया तय है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा को फिर से देश का सबसे विकसित और सुरक्षित राज्य बनाया जाएगा। हुड्डा ने एक बार फिर कौशल निगम और बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कौशल निगम के जरिए बीजेपी पक्की नौकरी, आरक्षण और मेरिट को खत्म करना चाहती है। सरकार पढ़े-लिखे युवाओं का बेहद कम वेतन में शोषण कर रही है और उन्हें ठेके का मजदूर बना रही है।

कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को शोषण से मुक्ति दिलाई जाएगी। भविष्य में कौशल कर्मियों के लिए भी शोषण मुक्त व्यवस्था बनाई जाएगी। हुड्डा ने कहा कि युवाओं को बीजेपी के भर्ती घोटालों और पेपर लीक के जंजाल से छुटकारा दिलाकर कांग्रेस खाली पड़े दो लाख पदों पर पक्की भर्तियां करेगी। भर्तियों में ओबीसी और एससी वर्ग के आरक्षण का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बीजेपी ने वंचित वर्गों से आरक्षण का जो अधिकार छीना है, कांग्रेस उसे फिर से बहाल करेगी। ओबीसी बैकलॉग को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story