महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कार और ट्राले की जोरदार टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत, एक घायल

Road Accident in Mahindragarh
X
महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा।
Road Accident in Mahendragarh: महेंद्रगढ़ में रविवार सुबह कार और ट्राले की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया।

Road Accident in Mahendragarh: महेंद्रगढ़ में आज रविवार सुबह लगभग तीन बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार और ट्राले की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक तीनों व्यक्ति कार में सवार होकर शनिवार को जयपुर में किसी व्यापारिक बैठक के लिए गए हुए थे। मृतकों की पहचान राजेश रोहिल्ला, विजेंद्र रोहिल्ला और अनुराग जोरासी के रूप में हुई है।

टैंकर चालक का चल रहा इलाज

उपमंडल के गांव खेड़ी तलवाना के पास हुए इस घटना के बाद बहां मौजूद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, टैंकर चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तीनों मृतक थे रिश्तेदार

मृतक अनुराग पिता राजेंद्र रोहिल्ला ने बताया की उनके बेटे की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। वह नट बोल्ट का व्यापार करने काम करता था। अनुराग आपने दो रिश्तेदार राजेश और विजेंद्र इस बैठक में शामिल होने के लिए गए थे। रविवार को सुबह जब वह पानीपत जाने के लिए तीनों जयपुर से निकले तो राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर कनीना के खेड़ी तलवाना के पास एक तेज गति टैंकर ने उनके कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीनों की मौत हो गई।

Also Read: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, डबावली के 6 लोगों की मौत, पीछे से ट्रक में घुसी कार

रोहतक में ऑल्टो कार का बिगड़ बैलेंस

रोहतक के जवाहर लाल नेहरू नहर पर बोहर गांव के पास शनिवार को एक ऑल्टो कार का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी एक झोपड़ी में जा घुसी। बताया गया कि कार चालक सोनीपत की ओर से आ रहा था। वहीं, इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story