हरियाणा में विधायक दल की बैठक: विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों का होगा ऐलान, जानें किसे मिल सकती है जिम्मेदारी

CM Saini
X
हरियाणा में 4 जनवरी से पहले होगी निकाय चुनाव की घोषणा।
हरियाणा में आज विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी के नामों का ऐलान होगा।

हरियाणा में आज विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों का ऐलान हो सकता है। इसके लिए सीएम आवास पर शाम पांच बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, आज इस विधायक दल की बैठक में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों को लेकर सहमति बनाई जाएगी। इसके बाद सर्वसम्मति से नाम तय किए जाएंगे और 25 अक्तूबर यानी शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान दोनों पदों पर चुनाव की रस्म अदायगी की जाएगी।

खबरों की मानें, तो घरौंडा से बीजेपी विधायक हरविंद्र कल्याण का नाम स्पीकर के लिए लगभग फाइनल माना जा रहा है। हालांकि, पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा का नाम भी इस रेस में शामिल है। वहीं डिप्टी स्पीकर पद के लिए यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और जींद से विधायक कृष्ण मिड्डा के नामों को लेकर चर्चा हो रही है। खबर है कि डिप्टी स्पीकर के लिए एक पंजाबी विधायक को चुना जा सकता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि कैबिनेट में पंजाबी समाज से केवल अनिल विज ही मंत्री हैं। जबकि इससे पहले पंजाबी समाज की सरकार में दो पंजाबी चेहरे थे। अब देखना है कि बीजेपी अपनी पहली परंपरा को बनाकर रखेगी या पंजाबी समाज के अलावा किसी दूसरे समाज के विधायक को यह जिम्मेदारी सौपेगी।

100 दिन का रोडमैप भी तैयार करेगी सैनी सरकार

खबर है कि सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस विधायक दल की बैठक में 100 दिन का रोडमैप तैयार करने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। जिसक हिसाब से विभागवार 100 दिन के लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे। इसके साथ बीजेपी के वादों को लेकर संकल्प पत्र पर भी चर्चा हो सकती है।वहीं विधायकों से उनके हलकों का फीडबैक भी लिया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story