Haryana Nikay Chunav: जल्द जारी होगा BJP-कांग्रेस का मेनिफेस्टो, जानिए किन मुद्दों पर मांगे जाएंगे वोट

Haryana BJP state president Mohan Lal Badoli and Congress state president Udaybhan.
X
हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान।
Haryana Nikay Chunav: बीजेपी और कांग्रेस जल्द ही निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं। इसके लिए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की चर्चा की जा रही है।

Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। प्रदेश में 2 मार्च को नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। हालांकि पानीपत में 9 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी घोषणा पत्र तैयार करने में लगे हुए हैं। बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र कमेटी का गठन किया है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ घोषणा पत्र की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि दोनों ही पार्टियां क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग घोषणा पत्र निकालने की तैयारी में है, क्योंकि सभी क्षेत्रों के अपने-अपने स्थानीय मुद्दे हैं।

बीजेपी की संकल्प पत्र कमेटी में ये नेता शामिल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की ओर से निकाय चुनाव के लिए बनाई गई संकल्प पत्र कमेटी पूरे प्रदेश के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र तैयार करेगी। इसके लिए नौ सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के साथ कृष्ण कुमार बेदी को शामिल किया है। इसके साथ ही इसमें कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा तथा सोनीपत विधायक निखिल मदान को भी जगह दी गई है। इनके अलावा कमेटी में एक मेयर, प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट, 2 पूर्व मेयर और विजयपाल एडवोकेट शामिल हैं।

बता दें कि शक्ति रानी शर्मा अंबाला नगर निगम की मेयर रही हैं। इस बार वह बीजेपी के टिकट पर कालका से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बनी हैं। इसके अलावा विधायक निखिल शर्मा मदान कांग्रेस टिकट पर सोनीपत नगर निगम के मेयर बने थे। इसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के बागी नेता BJP में शामिल: हिसार से मेयर टिकट न मिलने पर की थी बगावत, भूपेंद्र हुड्डा ने दी थी चेतावनी

कांग्रेस कर रही घोषणा पत्र की तैयारी

विधानसभा में मिली हार के बाद कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ निकाय चुनाव में उतर रही है। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान घोषणा पत्र की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र बनाने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर विधायक गीता भुक्कल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। बता दें कि विधानसभा चुनावों में भी गीता भुक्कल ने पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया था। बताया जा रहा है कि कांग्रेस क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग घोषणा पत्र निकालेंगे, जिसके लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं और विधायकों से चर्चा की जा रही है।

जल्द शुरू होगा चुनाव प्रचार का दौर

निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता इस बात पर मंथन कर रहे हैं, कि किन मुद्दों पर जनता से वोट मांगा जाए। जल्द ही दोनों पार्टियों की ओर से घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया जाएगा। सभी पार्टियां क्षेत्र में बिजली, पानी, साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों पर काम करने की ऐलान करेंगे।

ये भी पढ़ें: स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की रणनीति का खुलासा : सीएम सैनी ने बताया हरियाणा में कैसे बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story