बीजेपी के प्रचार में बड़ी बाधा: गुरुग्राम में अमित शाह का दौरा कैंसिल, राजनाथ-योगी का कार्यक्रम भी तय नहीं, पीएम मोदी संभालेंगे कमान

Lok Sabha Elections 2024
X
अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी।
Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर अमित शाह का गुरुग्राम कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।  

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के अंबाला में लोकसभा चुनाव के रैली में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होने आएंगे। 18 मई को अंबाला में लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया और कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार नवीन जिंदल के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। इसके बाद 23 मई को पीएम एक बार फिर से हरियाण का दौड़ा करेंगे। उस दिन महेंद्रगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

इन प्रदेशों के सीएम भी होंगे चुनाव प्रचार में शामिल

इसके अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का समय हरियाणा के बीजेपी को नहीं मिला है। बीजेपी की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि इन दोनों स्टार प्रचारकों का शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।

पुष्कर सिंह धामी आज आएंगे अंबाला

सुभाष बराला ने ये भी बताया आज यानी 15 मई की शाम 4 बजे अंबाला में शाम माता रानी चौक पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 18 मई को दोपहर लगभग 12 बजे अंबाला पुलिस लाइन मैदान में एक विशाल रैली में जनता को संबोधित करेंगे, जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।

Also Read: अंबाला में परिवहन मंत्री का विरोध, किसानों ने बीजेपी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

अमित शाह का 16 मई का दौरा स्थगित

सुभाष बराला ने ये भी जानकारी दी है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 मई से हरियाणा में दो दिन रहने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश 16 मई को गुरुग्राम दौरा स्थगित कर दिया गया। अब वह 17 मई को ही रोहतक और करनाल में जनसभा में शामिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story