Logo
हरियाणा के नूंह में शादी के नाम पर 37 लाख 70 रुपए के नोटों की माला किराए पर लेकर दो युवक लापता हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

Nuh: शहर में दो युवक शादी के नाम पर एक दुकानदार से 37 लाख 70 हजार रुपए के नोटों की माला किराए पर लेकर लापता हो गए। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर नूंह शहर थाना पुलिस ने जालसाजी और धोखाधड़ी करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष का दावा है कि आरोपियों के परिजन भी इस जालसाजी में संलिप्त है। सभी आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

शादियों में किराए पर नोटों की माला देता है दुकानदार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नूंह शहर के गोंदा राम चौक पर रहने वाले निखिल की मैन बाजार में जूते-चप्पल की दुकान है। जिसमें वह शादियों के लिए नोटों की माला बनाकर किराए पर देने का काम भी करता है। दुकानदार निखिल के मुताबिक 23 मई को मोटरसाइकिल पर सवार होकर सालाहेड़ी के रहने वाले शोएब और नाजिम दुकान पर आए। जिन्होंने 25 मई की सुबह अपने नजदीकी की शादी के लिए 500 रुपए के नोटों के साथ 58 मालाएं मांगी। उन्होंने सारी माला दोनों को सौंप दी। निखिल के मुताबिक प्रत्येक माला में 65 हजार रुपए थे, जिनकी कुल राशि 37 लाख 70 हजार रुपए थी। 24 मई दोपहर 2 बजे तक वादे के मुताबिक दोनों युवकों ने नोटों की मालाएं उन्हें नहीं लौटाई। फिर मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी से भी संपर्क नहीं हो सका।

पिछले दो साल से आरोपी किराए पर लेते रहे माला

दुकानदार निखिल ने बताया कि दोनों युवक पिछले करीब दो साल से नोटों की मालाएं इस तरह लेते रहते थे। दोनों को सालाहेड़ी गांव के ही एक व्यक्ति के माध्यम से वह जानता था। जब संपर्क नहीं हुआ तो एक साथी के साथ उनके परिजनों से मिलने पहुंचा, लेकिन परिजनों ने दुर्व्यवहार किया। उल्टा उन्हें ही गलत केस में फसाने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित निखिल का कहना है कि आरोपी युवकों के परिजन भी षड्यंत्र में शामिल हैं। एक युवक को लापता बताकर सारी रकम हड़पना चाहते हैं। नूंह शहर थाना पुलिस ने सात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

5379487