बलराज हत्याकांड: गुस्साए परिजनों ने किया सड़क पर हंगामा, पुलिस से की ये मांग

Balraj Murder Case
X
बलराज हत्याकांड को लेकर परिजनों ने किया हंगामा।
Balraj Murder Case: हरियाणा के फतेहाबाद में रविवार को युवक बलराज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर हंगामा कर दिया।

Balraj Murder Case: फतेहाबाद में रविवार को युवक बलराज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने बवाल मचा दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने लोगों के साथ लाल बत्ती चौक जाम कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे डेड बॉडी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा की उन्हें खून के बदले खून चाहिए।

घर में घुसकर की तोड़फोड़

इसके बाद यह हंगामा यहीं समाप्त नहीं हुआ। गुस्साए युवकों की भीड़ ने मातूराम कॉलोनी में जमकर तोड़फोड़ की। लोग जान बचाने के लिए घरों में छिप गए। पूरे शहर को बंद कर दिया गया। कई बाइकों को तोड़ दिया गया और बाहर खड़ी बुलेट में आग लगा दी गई। पीड़ित पक्ष का आरोप था कि गुलशन जग्गा ने इस हत्याकांड हत्याकांड की रेकी की और इसी कारण उन्होंने गुलशन जग्गा के घर पर तोड़फोड़ की है।

क्या था पूरा मामला

बता दें कि बलराज और उसकी पत्नी पूजा शनिवार शाम को अपनी क्रेटा गाड़ी में सवार होकर बीघड़ रोड की ओर आ रहे थे। जैसे ही मातूराम कॉलोनी के पास पहुंचे तो एक बाइक पर तीन युवक आए। उन्होंने गाड़ी को रुकवाया और उन पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद बलराज के पेट में गोली जा लगी, लेकिन घायल होने के बाद भी उसने पास में बनी दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बलराज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन रविवार सुबह उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर से लोगों में रोष फैल गया। शव को एंबुलेंस सहित लालबत्ती चौक पर रख दिया और जाम लगा दिया।

Also Read: फतेहाबाद में कुख्यात पर फायरिंग, हमलावरों ने कार पर बरसाई गोलियां, इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत

पुलिस ने दिया आश्वासन

वहीं, पुलिस ओर से पीड़ितों को आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले को लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करती है या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story