सिरसा में 7 जोन के ठेकों की हुई नीलामी: 12 जून से लागू होगी सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी, क्षेत्र में बनाए गए 73 जोन

wine shop
X
शराब की दुकान। 
सिरसा में नई आबकारी नीति के तहत 41 में से 7 जोन के ठेकों की ऑनलाइन नीलामी करवाई गई। नीलामी से आबकारी विभाग को 15 करोड़ से अधिक से राजस्व प्राप्त हुआ।

Sirsa: हरियाणा सरकार की तरफ से नई आबकारी नीति के तहत शराब के ठेकों की नीलामी करवाई जा रही है। इसी कड़ी में आगामी वर्ष 2024-25 के लिए नए शराब के ठेकों की ऑनलाइन नीलामी बुधवार को स्थानीय वाणिज्य भवन स्थित उप आबकारी एवं काराधान कार्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. विवेक भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न करवाई गई। इस दौरान शेष रहे 41 जोन में से 7 जोन की ऑनलाइन नीलामी हो पाई। इन सभी 7 जोन के ठेकों की नीलामी पर 15 करोड़ 51 लाख 64 हजार 995 रुपए की राशि राजस्व के रूप में प्राप्त हुई है।

73 जोन में बनाए गए हैं 146 शराब के ठेके

जानकारी अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग की तरफ से क्षेत्र को 73 जोन में बांटा हुआ है, जिसमें 146 शराब के ठेके खोले जाएंगे। इसके लिए सरकार की तरफ से ऑनलाइन नीलामी करवाई जा रही है। 32 जोन के ठेकों की पहल नीलामी हो चुकी है और बचे हुए 41 जोन में से 7 जोन के ठेकों की अब नीलामी की गई है। हरियाणा सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी 12 जून से लागू की जाएगी, जिसके तहत सभी ठेकों को काम करना होगा।

एक साल के लिए शराब के ठेकों की हुई नीलामी

नई आबकारी पॉलिसी 12 जून 2024 से 11 जून 2025 यानि एक साल तक के लिए है। बताया जा रहा है कि नई नीति के लागू होने के बाद हरियाणा में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि नई पॉलिसी में एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है। हालांकि अभी यह नहीं बताया गया कि एक्साइज ड्यूटी को कितना बढ़ाया गया है। अभी सिर्फ यह बताया कि एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगी है और बढ़ोतरी मामूली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story