Logo
election banner
हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तो नतीजा दीवार पर लिखा है कि अबकी बार 400 पार। प्रदेश में कांग्रेस पकड़-पकड़कर उम्मीदवार ला रही है और बीते दस सालों में कांग्रेस का कोई संगठन नहीं है।

Ambala: हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तो नतीजा दीवार पर लिखा है कि अबकी बार 400 पार। प्रदेश में कांग्रेस पकड़-पकड़कर उम्मीदवार ला रही है और बीते दस सालों में कांग्रेस का कोई संगठन नहीं है। इसके विपरीत भाजपा में राष्ट्रीय, राज्य, जिले, हल्के, वार्ड स्तर व पन्ना प्रमुख तक टीमें बनी है और भाजपा एक प्रजातांत्रिक पार्टी है। अनिल विज शाहबाद मारकंडा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जैन के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

राजनीति में भाषा का ठीक से होना चाहिए प्रयोग

पूर्व मंत्री अनिल विज ने सुरजेवाला द्वारा हेमा मालिनी पर टिप्पणी करने के सवाल पर कहा कि राजनीति में भाषा का प्रयोग ठीक होना चाहिए और महिलाओं के बारे में जो सुरजेवाला ने भाषा का प्रयोग किया, वह गिरे से गिरा आदमी भी नहीं करता। विपक्ष का काम कटाक्ष करना है, मगर मर्यादा में रहकर कटाक्ष करना चाहिए। ईवीएम पर किए सवाल पर अनिल विज ने कहा कि जब हिमाचल में चुनाव हुआ और कांग्रेस वहां जीती। क्या वहां ईवीएम नहीं थी। कर्नाटक में चुनाव हुआ, कांग्रेस जीती, एक भी नहीं बोला। अब ये हार रहे हैं तो ईवीएम-ईवीएम कर रहे हैं और पहले से ही रोना शुरू कर रहे हैं।

कांग्रेस के पास प्रत्याशी तक नहीं, कैसे लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा में हो रही देरी पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस तब प्रत्याशी उतारेगी, जब उनके पास हो। वे पकड़-पकड़ कर तो ला रहे हैं। कांग्रेस का पिछले 10 साल में तो संगठन बन नहीं सका। हमारा तो पन्ना प्रमुख से लेकर राष्ट्र स्तर की टीम है, क्योंकि भाजपा प्रजातंत्रीय पार्टी है। इनमें से बोलियां लगी हुई है, जो ज्यादा दे देगा, उसको सीट मिल जाएगी। वह अपने हल्के में पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार करेंगे, वही उनकी जिम्मेदारी है।

जब तक दुष्यंत चौटाला हमारे साथ थे, 400 पार कह रहे थे

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब तक वे हमारे साथ थे, तब तक तो वो 400 पार कह रहे थे। भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल के गेहूं की बोरी उठाने पर अनिल विज ने कहा कि हो सकता है कि वह किसी की मदद कर रहे हो। उनका मन कांग्रेस से विमुख हो चुका है। 10 साल से नवीन जिंदल ने पार्टी का एक भी काम नहीं किया। नवीन जिंदल को पता चल गया कि जिस गाड़ी पर वह बैठे हैं, उसे यहीं धक्के खाते रहना है। उसने कहीं आगे नहीं जाना और आगे जाने वाली पार्टी भाजपा की है। अन्य दल के प्रत्याशी द्वारा गेहूं की फसल काटने पर तंज करते हुए अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को अब पता है कि मेरी राजनीतिक दुकान तो बंद हो गई है इसलिए वह कभी स्कूटर के नट कसने लगते हैं, कभी ट्रेक्टर चलाने लगते हैं।

5379487