अरविंद केजरीवाल पर अनिल विज का तंज: गीता व रामायण पहले पढ़ी होती तो शायद यह नौबत ही नहीं आती 

Former Home Minister Anil Vij with wrestler The Great Khali
X
पूर्व गृहमंत्री अनिल विज रेसलर द ग्रेट खली के साथ। 
पूर्व मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल ने यदि पवित्र ग्रंथ गीता व रामायण पहले पढ़ी होती तो शायद यह नौबत ही नहीं आती।

Ambala: पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल ने यदि पवित्र ग्रंथ गीता व रामायण पहले पढ़ी होती तो शायद यह नौबत ही नहीं आती। विज ने कहा कि जिस तरह किसी न किसी का कोई आराध्य होता है, इसी तरह केजरीवाल के दिमाग में भी प्रधानमंत्री है और जेल में भी केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश छोड़ना नहीं चाहते। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने गीता, रामायण के अलावा प्रधानमंत्री तय करने की किताब की मांग की है।

रैली की बजाय कोर्ट में वकील के माध्यम से इंडी गठबंधन रखे बात

दिल्ली में हुई इंडी गठबंधन की रैली पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो बात इन्होंने रैली के जरिए कही है, यह बात अगर उनमें दम है तो अपने वकील के जरिए कोर्ट में कहे। यह वो लोग है जो दोनों मुख्यमंत्रियों की पत्नियों को आगे करके भावनात्मक रूप से वोटों को प्रभावित करना चाहते है। वहीं, कांग्रेस को दोबारा इन्कमटैक्स का दूसरा नोटिस मिलने पर विज ने कहा कि अगर कोई समय से रिटर्न नहीं भरेगा तो नोटिस आएगा। इनका बड़ा काम है तो बड़ी राशि का नोटिस आएगा जिसका छोटा काम है उसे छोटे नोटिस दिए जाते हैं। इसमें हाय तौबा करने की क्या जरूरत है।

कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं, यह चंद लोगों के धड़े बने

हरियाणा में कांग्रेस द्वारा अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं करने पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के पास प्रत्याशी कहां है, यह तो चंद लोगों के बनाए हुए धड़े है और यह एक साथ बैठ नहीं सकते। उनके आवास पर रेसलर ग्रेट खली पहुंचे और बताया कि अनिल विज से उनके पारिवारिक रिश्ते है इसलिए उनसे मिलने आया हूं। साथ ही शनिवार को वे एक शो करवाते है उसमें भी पूर्व मंत्री अनिल विज को आने का न्योता दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story