रोहतक में हुई हत्या पर अनिल विज ने खड़काया एसपी का फोन: पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने के निर्देश, कई मामलो में एसआईटी गठित  

Home Minister Anil Vij
X
गृह मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने सांपला में हमलावरों द्वारा गोली मारकर व्यक्ति की हत्या के मामले में तुरंत एसपी को फोन किया और  मृतक के परिजनों को सुरक्षा देने के निर्देश दिए।

Ambala: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रोहतक के सांपला में हमलावरों द्वारा गोली मारकर व्यक्ति की हत्या के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत एसपी को फोन लगा दिया। अनिल विज ने एसपी को मृतक के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही मामले की जांच रिपोर्ट तलब की। अनिल विज अंबाला में अपने आवास पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे।

झज्जर के फरियादी ने पुलिस पर लगाए आरोप

झज्जर से आए फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि उसके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, मगर पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। इसके बावजूद अब तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी झज्जर से अब तक मामला दर्ज करने में हुई देरी की रिपोर्ट तलब की। साथ ही मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।

कबूतरबाजी के मामलों की जांच एसआईटी को सौंपी

जनसुनवाई के दौरान कबूतरबाजी के कई मामले गृह मंत्री के सामने आए, जिन पर गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए। कैथल निवासी युवक ने शिकायत देते हुए बताया कि दुबई भेजने के नाम पर आरोपियों ने उससे डेढ़ लाख रुपए की ठगी की। उसने पुलिस को शिकायत दी, मगर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी प्रकार, कुरुक्षेत्र निवासी युवक ने उसे पुर्तगाल भेजने के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी की शिकायत दी, जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

भूमि अधिग्रहण मामले में गबन का आरोप, जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश

रेवाड़ी के सुढानी गांव से आए फरियादियों ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि गांव की भूमि का अधिग्रहण किया गया था और मुआवजा राशि 3.28 करोड़ रुपए का गबन किया गया है। गृह मंत्री अनिल विज ने डीसी, रेवाड़ी को मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के निर्देश दिए।

इन मामलों में गृह मंत्री ने कार्रवाई के दिए निर्देश

करनाल से आई महिला फरियादी ने पति पर झूठी शिकायत देने तथा उसे नौकरी से हटवाने की शिकायत दी, जिस पर गृह मंत्री ने एसपी करनाल को जांच के निर्देश दिए। करनाल निवासी परिवार ने उनसे पैसे दोगुणे कराने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए ठगी की शिकायत दी। सोनीपत निवासी व्यक्ति ने उससे मारपीट व धमकियां देने की शिकायत दी जिस पर मंत्री ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए। शाहबाद निवासी एक फरियादी ने अदालती आदेशों के बावजूद जमीन का कब्जा नहीं मिलने की शिकायत दी। बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने बेटे की हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने, यमुनानगर के गोलनपुर निवासी एक फरियादी ने गांव में जमीन की पैमाइश गलत होने की शिकायत दी, जिन पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story