कैथल में युवक का अपहरण: फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम, 12 घंटे वाहन में घुमाते रहे आरोपी 

A case has been registered in Kaithal in connection with the kidnapping of a youth.
X
कैथल में युवक का अपहरण करने के मामले में केस दर्ज। 
कैथल में एक युवक का घर के पास से फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया। आरोप अपने वाहन में युवक को 12 घंटे तक घुमाते रहे और युवक के परिजनों ने 5 लाख फिरौती मांगी।

कैथल: कलायत के वार्ड दो से एक युवक का घर के पास से फिल्मी अंदाज में अपहरण (Kidnapping) कर लिया। आरोपी अपने वाहन में युवक को 12 घंटे तक घुमाते रहे और परिवार के लोगों से पांच लाख की फिरौती मांगी। मांग पूरी न होने पर आरोपी युवक को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अपहरण कर 5 लाख मांगी फिरौती

अपहरण करने वाले आरोपी पुलिस की नजर से बचते हुए पीड़ित युवक सुमित को अपने वाहन में इधर उधर घुमाते रहे। अपहरणकर्ताओं ने युवक को मुक्त करने के लिए परिवार के लोगों से पांच लाख रुपए की डिमांड की। सुमित के ही नंबर से आरोपियों ने उसकी माता के पास संपर्क किया। मांग पूरी न होने पर आरोपी करीब 12 बजे सुमित को कैथल के गांव कांगथली के पास छोड़कर फरार हो गए। सुमित के भाई रोहित की शिकायत पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

रात 12 बजे किया था अपहरण

कलायत थाना प्रभारी जयभगवान सिंह ने बताया कि सोमवार रात्रि करीब 12 बजे उनके पास युवक के अपहरण की सूचना आई। मामले में पुलिस की कई टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने सर्च आपरेशन शुरू किया। इस दौरान मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे गांव कांगथली में युवक सुमित सड़क पर मिला। युवक ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट की और पांच लाख रुपए की डिमांग करते रहे। पैसे न मिलने पर उन्होंने उसे मुक्त कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story