कैथल में व्यापारी का अपहरण: नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, सांय वापस लौटा पीड़ित 

A case has been registered in Kaithal in connection with kidnapping and demanding ransom.
X
कैथल में अपहरण व फिरौती मांगने के मामले में केस दर्ज।  
कैथल में चार नकाबपोश युवाओं द्वारा एक दुकानदार का कार में अपहरण कर लिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

ढांड/कैथल: क्षेत्र में मंगलवार को एक दुकानदार के अपहरण का अजीब किस्म का मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। सुबह के समय पुरानी सब्जी मंडी से चार नकाबपोश युवाओं द्वारा एक दुकानदार का कार में अपहरण कर लिया गया। सूचना मिलते ही ढांड थाना प्रभारी राजेंद्र दलबल सहित वारदात स्थल पर पहुंचें और साक्ष्य जुटाने में लग गए। मामला अपहरण कर फिरौती मांगे जाने का होने पर सीआईए वन व टू भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी। अपहरण कर फिरौती मांगे जाने की घटना से ढांड के तमाम व्यापारियों व दुकानदारों में दहशत का माहौल बना रहा।

अपहरण की दर्ज हुई शिकायत

पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार सुबह के समय अपहृत राकेश सिंगला के बेटे केतन सिंगला ने शिकायत दी कि उसके पिता ने सुबह लगभग 8 बजे दुकान खोली और लगभग साढे 8 बजे चार नकाबपोश उसके पिता का अपहरण कर कार में ले गए। जब पुलिस ने दुकान में लगा सीसीटीवी चैक किया तो अपहरण की घटना से लगभग आधा घंटा पहले कैमरा बंद हुआ मिला। पुलिस ने दुकान पर काम कर रहे नौकर से गहनता से पूछताछ की तो उसने सारे राज खोल दिए। उसके बाद अपहृत राकेश सिंगला के बेटे केतन सिंगला ने सुबह अपहरण वाली शिकायत को वापिस लेते हुए कहा कि मेरे पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज लें, वह अपने आप घर आ जाएगा।

चर्चा का विषय बना रहा मामला

अपहरण मामले में जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अपहृत राकेश सिंगला सांयकाल अपने आप वापिस आ गया। इस प्रकार से मन घडंत अपहरण कर फिरौती मांगने का घटनाक्रम कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार उसने ऐसा क्यों किया। इस बात का खुलासा तो पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र का कहना है कि अपहृत राकेश सिंगला वापिस आ गया है। उससे पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story