जींद आएंगे आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर: हरियाणा में नशे के खिलाफ खाप पंचायतों के साथ चलाएंगे अभियान, पहलवान भी होंगे शामिल

Guru Sri Sri Ravishankar
X
आर्ट ऑफ लिविंग के अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर।
Guru Sri Sri Ravishankar: जींद में 18 फरवरी को आर्ट ऑफ लिविंग के अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर आएंगे। इस मौके पर नशे के खिलाफ गुरु लोगों को संदेश देंगे। इसके अलावा महिला और पुरूषों के बीच कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

Guru Sri Sri Ravishankar: जींद में 18 फरवरी को आर्ट ऑफ लिविंग के अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर आएंगे। गुरू रविशंकर के साथ जींद की 80 से ज्यादा खाप पंचायतें नशे के खिलाफ साझा अभियान करेंगी। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। हैबतपुर के पास निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पास श्रीधाम सोसाइटी में इसका आयोजन किया जाएगा। इस अभियान में प्रदेश भर से पहलवान, खापों के प्रतिनिधि और अन्य लोग भी शामिल होंगे।

20 हजार लोग होंगे शामिल

आर्ट ऑफ लिविंग के प्रदेश संयोजक चरण सिंह का कहना है कि उनकी संस्था विश्व के 182 देशों में सामाजिक मुद्दों पर काम कर रही है। हरियाणा के युवाओं को नशे से बचाने के लिए खाप पंचायतों की तरफ से श्री श्री रविशंकर से आह्वान किया गया है। चरण सिंह ने बताया कि श्री श्री रविशंकर के प्रवचनों से प्रभावित होकर लोग समाज के लिए अच्छा काम करें, इसलिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। इस आयोजन में करीब 20 हजार लोग शिरकत करेंगे। इस दौरान कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा खेती और विरासत विषय पर आध्यात्मिक संगम देखने को मिलेगा। कुश्ती की प्रतियोगिता महिला और पुरूषों के बीच होगी।

Also Read: हांसी में श्याम बाबा मंदिर के पास बना तोरण द्वार, राजस्थान के पत्थर का हुआ इस्तेमाल, जानिए कब होगा उद्घाटन?

विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार

पुरुष वर्ग में श्री श्री केसरी मुकाबले में 85 किलोग्राम से ज्यादा वजन वाले पहलवान भाग लेंगे। इस वर्ग में प्रथम विजेता को एक लाख रुपए, दूसरे विजेता को 41 हजार रुपए, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 21 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। श्री श्री कुमार टाइटल के लिए 85 किलोग्राम भार तक के पहलवान भाग लेंगे। जिसमें प्रथम विजेता को 41000 रुपए, दूसरे नंबर के विजेता को 21000 रुपए और तीसरे स्थान पर रहे विजेता को 11000 रुपए दिए जाएंगे। श्री श्री अभिमन्यु टाइटल में 68 किलोग्राम वजन वाले पहलवान भाग लेंगे। प्रथम विजेता को 25000 रुपए, दूसरे विजेता को 12000 रुपए और तीसरे विजेता को 6100 रुपए दिए जाएंगे।

महिला वर्ग के मुकाबले में प्रथम विजेता को 25000 रुपए, दूसरे विजेता को 15 हजार रुपए और तीसरे विजेता को 7100 रुपए दिए जाएंगे। अंडर 17 आयु वर्ग लड़कियों के मुकाबले में प्रथम विजेता को 15000 रुपए, दूसरे विजेता को 7100 रुपए और तीसरे विजेता को 4100 रुपए दिए जाएंगे। बाल कुमारी वर्ग में प्रथम विजेता को 7100 रुपए, दूसरे विजेता को 4100 रुपए और तीसरे विजेता को 2100 रुपए दिए जाएंगे।

Also Read: हिसार से सिरसा वाया अग्रोहा तक रेल लाइन, 410 करोड़ से पूरा होगा रेल लाइन का सपना, बजट में आया नाम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story