Hisar News: हांसी में श्याम बाबा मंदिर के पास बना तोरण द्वार, राजस्थान के पत्थर का हुआ इस्तेमाल, जानिए कब होगा उद्घाटन?

Toran Gate built in Hansi
X
हांसी में बनाया गया तोरण द्वार।
Hisar News: हिसार जिले के हांसी में श्याम बाबा मंदिर के पास तोरण द्वार बनाया गया है। इसमें करीब 83 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इस द्वार में लगे पत्थरों को राजस्थान से मंगाया गया है।

Khatu Shyam Toran Gate: हरियाणा में राजस्थान के खाटू श्याम की तर्ज पर तोरण द्वार बनाया गया है। यह द्वार हिसार जिले के हांसी में बनकर तैयार हुआ है। शहर के विश्वकर्मा चौक पर श्री श्याम मंदिर के नजदीक 83 लाख रुपए की लागत से यह तोरण द्वार बनाया गया है। बता दें कि इसके निर्माण के लिए 50 लाख का एस्टीमेट रखा गया था, लेकिन बाद में द्वार को अधिक सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए 33 लाख रुपए की लागत से छतरी का निर्माण करवाया गया। यह द्वार श्याम भक्तों की मांग पर बनवाया गया है, जिसे तैयार होने में एक साल का समय लगा है।

आज होगा तोरण द्वार का उद्घाटन

हांसी में बने इस तोरण द्वार की ऊंचाई करीब 22 फीट है। इसके निर्माण में राजस्थान के धौलपुर से मंगाए गए पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस द्वार पर राजस्थान से आए कलाकारों से भगवान कृष्ण, चक्र जैसे डिजाइन बनवाए गए। इसके अलावा द्वार पर लाइट भी लगाई गई हैं, जो रात के समय में इसे ज्यादा आकर्षित बनाता हैं।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम को विधायक विनोद भयाना इस तोरण द्वार का उद्घाटन करेंगे। साथ ही उद्घाटन के अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल की तरफ से संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह द्वार तैयार होने के बाद से ही शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

मिनी खाटू नगरी के नाम से प्रसिद्ध है हांसी

हांसी में हर साल श्याम बाबा का बड़ा आयोजन किया जाता है, जिसमें शामिल होने के लिए पूरे देश से लोग पहुंचते हैं। श्याम भक्तों की आस्था को देखते हुए ही इस तोरण द्वार का निर्माण करवाया गया है। बता दें कि हांसी को मिनी नगरी के नाम से भी जाना जाता है।

बता दें कि श्री श्याम मंदिर हांसी के वार्षिक महोत्सव में लक्ष्मी श्रृंगार की चर्चा केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जाती है। यहां पर नोटों की माला से श्याम बाबा का श्रृंगार किया जाता है। पिछले साल श्याम बाबा के मंदिर में 52वां महोत्सव मनाया गया था, जिसमें 50 लाख रुपए के नोटों से श्याम बाबा का दरबार सजाया गया था।

ये भी पढ़ें: Atal Kisan Mazdoor Canteen: हरियाणा की मंडियों में शुरू होंगी 40 नई अटल किसान मजदूर कैंटीन, केवल 10 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story