यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नए साल में जींद से जम्मू-कटरा व हलद्वानी के लिए मिलेगी नई रोडवेज की सौगात  

New Bus Station.
X
नया बस अड्डा। 
जींद से जम्मू-कटरा और हलद्वानी के लिए नई रोडवेज सेवा शुरू होने जा रही है। यात्रियों द्वारा की जा रही मांग पर डिपो ने बस चलाने का फैसला लिया है।

जींद: नए साल पर जींद से जम्मू-कटरा और हलद्वानी के लिए नई रोडवेज (Roadways) सेवा शुरू होने जा रही है। यात्रियों द्वारा की जा रही मांग पर डिपो ने बस चलाने का फैसला लिया है। प्रबंधन द्वारा परमिट और एनओसी की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि एक जनवरी से बसें शुरू की जा सकें। करीब पांच साल पहले जींद से जम्मू-कटरा के लिए बस चलती थी लेकिन बाद में बसों की कमी के कारण इस रूट पर बस बंद हो गई थी।

डिपो से 170 बस लगा रही दौड़

गौरतलब है कि जींद डिपो में इस समय करीब 170 बसें विभिन्न रूटों पर दौड़ रही हैं। हाल ही में बीएस 6 माडल की बसें भी जींद डिपो में शामिल की गई हैं ताकि अंतरराज्यीय रूटों पर इन बसों को चलाया जा सके। यात्रियों की मांग के अनुसार अब धीरे-धीरे सभी रूट शुरू किए जा रहे हैं। पिछले दिनों जींद से नेशनल हाईवे 152 डी से होते हुए चंडीगढ़ के लिए बस शुरू की थी। अब विभाग द्वारा नैनीताल, जम्मू-कटरा, हलद्वानी के लिए भी बस शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जैसे ही प्रक्रिया पूरी होती है, बसों को चला दिया जाएगा।

सुबह सात बजे चलेगी जम्मू कटरा की बस

जींद से जम्मू कटरा के लिए प्रतिदिन सुबह सात बजे बस चलेगी। जो नरवाना, संगरुर, लुधियाना होते हुए जम्मू और कटरा जाएगी। इससे वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा। यह बस कटरा में रात्रि ठहराव कर अगले दिन वापसी करेगी। विभाग ने अप-डाउन की दो बसों को पेयरिंग में कर दिया है। हलद्वानी के लिए भी सुबह 10 से 11 बजे के बीच बस के चलने का समय निर्धारित किया गया है। प्रबंधन द्वाना किराया सूची तैयार की जा रही है। सुबह 9 बजे के करीब हरिद्वार की बस जाती है।

नव वर्ष पर यात्रियों को मिलेगा तोहफा

जींद डिपो के डीआई राजेश ने बताया कि नव वर्ष पर जींद से जम्मू कटरा और हलद्वानी के लिए बसें शुरू करके यात्रियों को एक तोहफा दिया जाएगा। इन दोनों रूटों पर बसें चलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। माता वैष्णों देवी की तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बस से काफी सुविधा मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story