डायल 112 का कहर : पुलिस की गाड़ी की टक्कर से नहर में जाकर गिरी बाइक, दो के घायल होने पर हंगामा

damaged bike
X
जींद के सफीदों में डायल 112 की गाड़ी की टक्कर से क्षतिग्रस्त बाइक।
जींद के सफीदों नगर की हांसी ब्रांच नहर पटरी पर गैस एजेंसी पुल के पास एक सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें बाइक सवार गांव पाजू कलां निवासी दो युवक नीरज व हरिओम घायल हो गए।

डायल 112 का कहर : जींद के सफीदों नगर की हांसी ब्रांच नहर पटरी पर गैस एजेंसी पुल के पास एक सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें बाइक सवार गांव पाजू कलां निवासी दो युवक नीरज (22) व हरिओम (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों द्वारा सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से डाक्टरों ने उन्हें गंभीरावस्था में पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहीं काफी तादाद में ग्रामीण भी नागरिक अस्पताल में जमा हो गए थे।

ग्रामीणों ने मौके पर किया हंगामा

गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर कुछ देर हंगामा भी किया। मामले की सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। घायल नीरज व ग्रामीणों के आरोप थे कि पुलिस की डायल 112 गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। नीरज ने बताया कि वह अपने मौसी के यहां शादी समारोह में जा रहे थे लेकिन एकदम से डायल 112 की गाड़ी ने उनका पीछा करते हुए नहर पुल के पास टक्कर मारकर फरार हो गए और वे बाइक सहित नहर में जा गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा नहर से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया था।

आरोपी पुलिसकर्मियों पर की जाए सख्त कार्रवाई

ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों की मदद से नहर में गिरी बाइक को भी बाहर निकवाया। ग्रामीणों ने मांग की कि डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में शिकायत प्राप्त होने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story