हरियाणा के झज्जर में मर्डर: गोली मारने से पहले ससुर से बोला दामाद- 'आज तो मेरे हाथ से तुम्हारा खून होना लिखा है'

Jhajjar Murder Case
X
मृतक संजय।
Jhajjar Murder Case: झज्जर में दामाद ने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Jhajjar Murder Case: झज्जर में बीती रात यानी 28 जनवरी मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

दामाद ने ससुर के सिर में मारी गोली

मामला झज्जर के मांडोठी गांव का है। मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है। मृतक के भाई का नाम संदीप है। संदीप ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बीती रात मंगलवार को परिवार के सभी लोग घर पर थे। उस दौरान संजय का दामाद मनेंद्र रात को करीब 9 बजे घर का बाहर आ गया। संदीप ने बताया कि मनेंद्र ने शराब पी हुई थी और वह घर के बाहर खड़े होकर गालियां दे रहा था।

शोर सुनकर संदीप समेत परिवार के अन्य लोग बाहर आ गए। उस दौरान संजय ने मनेंद्र को गाली-गलौच करने के लिए मना किया था। लेकिन मनेंद्र नहीं माना और अपने ससुर संजय को धमकी देते हुए कहा कि, आज तो मेरे हाथ से तुम्हारा खून होना लिखा है। जिसके मनेंद्र ने पिस्तौल निकालकर संजय के सिर में गोली मार दी और मौके से भाग गया।

Also Read: फरीदाबाद में 15 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या करने वाला गिरफ्तार, पुलिस के सामने किए ये खुलासे

5 साल पहले की थी बेटी की शादी

संजय खून से लथपथ अवस्था में जमीन पर गिर गया। परिजन संजय को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। संजय को रोहतक PGI ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। संदीप ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 5 साल पहले अपनी भतीजी रिंकी की शादी मनेंद्र से कराई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही मनेंद्र अपनी पत्नी रिंकी के साथ मारपीट करता था।

यह मामला पंचायत में भी ले जाया गया। जहां दोनों के बीच समझौता भी हुआ, लेकिन इसके बावजूद भी मनेंद्र रिंकी के साथ मारपीट करता था। जिसके बाद रिंकी अपने पति मनेंद्र से परेशान होकर अपने मायके मांडोठी आकर रहने लगी। जिसके बाद से रिंकी अपने मायके में रह रही है। जांच अधिकारी जयभगवान का कहना है कि परिजन की शिकायत के बाद मनेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Also Read: पानीपत में लिव-इन पार्टनर ने महिला का गला दबाकर किया मर्डर, 5 साल की बेटी ने खोले राज

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story