अन्नदाता के लिए खुशखबरी: ओले पड़े तो सरकारी खजाने पर पड़ेंगे... यह दावा कर सीएम सैनी ने किसानों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

Haryana Hail Storm
X
हरियाणा में किसानों को मिलेगा मुआवजा।
Haryana Hail Storm: हरियाणा में बीते दिनों बारिश और ओलावृष्टि होने की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में सीएम सैनी ने किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Haryana Hail Storm: हरियाणा में बीते 3 दिन लगातार बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है। खासतौर से गेहूं की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। जिसकी वजह से किसानों की मेहनत खराब हो गई है। ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि प्रदेश के किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए सीएम सैनी ने प्रदेश के हर जिले के DC से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की गई है। सीएम सैनी ने DC से कहा कि उनके एरिया में किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसकी एक रिपोर्ट बनाकर उन्हें दी जाए। ताकि सरकार अपना क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल सके। इस पोर्टल की सहायता से किसान मुआवजे के लिए आवेदन कर सकें।

ओले सरकार के खजाने पर पड़ेंगे- सीएम सैनी

सीएम सैनी ने किसानों को हुए नुकसान पर बात करते हुए कहा कि, 'मैंने पहले भी कहा है कि अगर ओले पड़े तो वे किसान की फसल पर नहीं, प्रदेश सरकार के खजाने पर पड़ेंगे। किसान भाई चिंता न करें। ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसल के मुआवजे के लिए जल्द ही क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया जाएगा।' सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में 3 दिन बारिश होने के बाद मौसम साफ हो गया है। सभी जिलों में धूप खिली है, लेकिन ठंडी हवाएं चल रही हैं।

सीएम सैनी ने यह भी कहा कि 27 और 28 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे किसानों की गेहूं, सरसों और दूसरी रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी जिले आज यानी रविवार 2 मार्च तक नुकसान की रिपोर्ट मुख्यालय को भेंज दें ताकि किसानों की आर्थिक मदद की जा सके।

डॉक्टर मदन खीचड़ ने मौसम को लेकर क्या कहा ?

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मदन खीचड़ का कहना है कि हरियाणा में 5 मार्च तक मौसम में बदलाव होने की संभावना है। खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 3 और 4 मार्च के दौरान बीच-बीच में हवाओं में बदलाव आने से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बदलाव होने की संभावना है।

Also Read: हरियाणा के कई शहरों में हुई बारिश, ओलावृष्टि की भी संभावना, जानें आज का मौसम

27 और 28 फरवरी को किन जिलों में हुई बारिश

हरियाणा में 27 फरवरी को कई जिलों में बूंदाबांदी देखने को मिली। 28 फरवरी को अधिकतर जिलों में सुबह बारिश शुरू हो गई। रात को हिसार, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, भिवानी, जींद, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नूंह, पलवल और महेंद्रगढ़ में ओले गिरे। इसके अलावा पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम और झज्जर में तेज बारिश हुई। दूसरी तरफ जींद के 20 गांवों में ओलावृष्टि होने की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसके बाद किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Also Read: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, नकली बीज, खाद व कीटनाशक बेचने वालों की खैर नहीं, हरियाणा सरकार ला रही सख्त कानून

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story