hisar airport : दूसरे दिन भी डीजीसीए टीम ने जांचीं सुविधाएं, रामनवमी पर अप्रैल में अयोध्या जाएगी पहली फ्लाइट

Maharaja Agrasen Airport of Hisar.
X
हिसार का महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा।
हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी करने के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम ने गुरुवार को भी दूसरे दिन एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं को जांचा।

hisar airport : हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी करने के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम ने गुरुवार को भी दूसरे दिन एयरपोर्ट पर व्यवस्थाओं को जांचा। यह टीम तीन दिन यहां रुककर एक-एक व्यवस्था को बारीकी से जांचेगी ताकि बाद में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए। सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद ही हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि रामनवमी पर 6 अप्रैल को अयोध्या के लिए यहां से पहली उड़ान होगी। इसके लिए अधिकारी दिन-रात एक किए हुए हैं।

9 अगस्त को निरीक्षण में मिली थीं 54 खामियां

इससे पहले 9 अगस्त 2024 को डीजीसीए की टीम ने एयरपोर्ट पर 11 घंटे निरीक्षण किया था। इसमें टीम ने करीब 54 छोटी बड़ी आपत्तियां दर्ज कराई थीं। इन सभी को दुरस्त करने के बाद हिसार एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दोबारा से डीजीसीए को रिपोर्ट भेजी। हिसार एयरपोर्ट पर सुविधाएं पहले से अपडेट नजर आ रही हैं। बुधवार को पहले दिन टीम ने सभी दस्तावेजों की जांच की थी।

तीन दिन वायुसेना कर चुकी अभ्यास

उल्लेखनीय है कि हिसार एयरपोर्ट की हवाई पट्टी को पिछले सप्ताह 4 से 7 फरवरी तक एयरफोर्स की टीम ने उपयोग किया था। जिसमें वायुसेना के लड़ाकू जहाज यहां पर उतारे गए। वायुसेना के इन जहाजों ने तीन दिन तक यहां अभ्यास प्रशिक्षण किया। सिरसा से आई वायुसेना की टीमों ने यह अभ्यास किया था।

इन शहरों के लिए भर सकेंगे उड़ान

लंबे इंतजार के बाद डीजीसीए टीम के आने के बाद एक बार फिर से हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने की उम्मीद जगी है। लाइसेंस मिलने के बाद ही हिसार से बड़े शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो सकेंगी। एयरपोर्ट से हवाई उड़ान को लेकर प्रदेश सरकार एमओयू कर चुकी है। जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, अयोध्या और जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने को लेकर जनवरी 2024 में ही एमओयू हो चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story