बजरंग गर्ग ने दी चेतावनी: ट्रक यूनियन बनाने वालों के खिलाफ की जाए कार्रवाई, वरना रोक दी जाएगी धान की उठान और खरीद

Bajrang Garg in Uklana
X
उकलाना में बजरंग गर्ग
हरियाणा के हिसार की उकलाना मंडी में इन दिनों ट्रक यूनियन के नाम पर वसूली की जा रही है। इस बात को लेकर राज्य के व्यापारी और उद्योगपति काफी परेशान हैं। इसको लेकर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बैठक कर कार्रवाई की मांग की है।

Bajrang Garg in Uklana: हिसार की उकलाना मंडी में प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और राज्य कॉन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई। इस यूनियन में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान मीटिंग में ट्रक यूनियन बनाने के नाम पर उद्योगपतियों को परेशान करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। उन्होंने पुलिस जिला अधीक्षक से कहा कि जो लोग ट्रक यूनियन के नाम पर व्यापारियों व उद्योगपतियों को परेशान कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

ट्रक यूनियन वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बजरंग गर्ग ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में पूरे राज्य में कहीं भी ट्रक यूनियन नहीं है, लेकिन कुछ लोग ट्रक यूनियन के नाम पर व्यापारियों को तंग कर रहे हैं। इससे व्यापारी वर्ग काफी परेशान है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ ट्रक यूनियन के नाम पर परेशान किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ तीन दिनों से धान की खरीद और उठान न होने के कारण किसान काफी परेशान हैं।

नहीं सहन की जाएगी धक्का शाही

गर्ग ने कहा कि हरियाणा में ये नियम है कि मिलर, आढ़ती और उद्योगपति किसी से भी ट्रक लेकर माल भेज सकता है। ऐसे में ट्रक यूनियन के नाम पर फालतू में किराया वसूलना गलत है। ग्राहक हमेशा उसी से माल खरीदना पसंद करता है, जो व्यापारी सस्ता माल देता है। उन्होंने कहा- व्यापार मंडल व्यापारियों को परेशान करने के लिए बनाए गए ट्रक यूनियन की धक्का शाही सहन नहीं करेगा।

सरकार ने नहीं की कार्रवाई तो नहीं होगी धान की उठान व खरीद

लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए और मुंह तोड़ जवाब देने के लिए प्रदेश का व्यापारी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार और पुलिस प्रशासन ने तुरंत ट्रक यूनियन के नाम पर लोगों को परेशान करने वालों पर कार्रवाई नहीं की, तो उकलाना मंडी में धान की उठान और खरीद नहीं की जाएगी और इसकी जिम्मेदारी भी सरकार और प्रशासन की होगी।

ये भी पढ़ें: डीएपी खाद की किल्लत: बीजेपी विधायक ने छुट्टी के दिन भी किसानों को दिलवाई खाद, बोले-10 दिन में परेशानी दूर नहीं हुई, तो दूंगा धरना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story