गुरुग्राम में महिला की सिर कुचलकर हत्या : सेक्टर 83 में झाड़ियों में फेंका शव, अच्छे घर की लग रही महिला

गुरुग्राम में महिला की सिर कुचलकर हत्या : हरियाणा के गुरुग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक अज्ञात महिला का शव सेक्टर-83 स्थित एक खाली प्लॉट की झाड़ियों से बरामद किया गया है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसके चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह संदेह गहराया है कि सिर कुचलकर बेरहमी से उसकी हत्या की गई है। घटना की सूचना पर खेड़की दौला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में उसके शव को इस सुनसान इलाके में फेंक दिया गया, ताकि पहचान न हो।
राहगीर ने दी पुलिस को सूचना, जींस व टॉप पहना हुआ है
बताया जा रहा है कि एक स्थानीय व्यक्ति जब सुबह टहलते हुए एसएस ग्रुप के खाली प्लॉट के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी नजर झाड़ियों में पड़े एक शव पर पड़ी। शव की स्थिति देखकर उसने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। महिला ने नीली जींस और एक धारीदार टॉप पहना हुआ था, जिससे वह किसी संभ्रांत परिवार की प्रतीत हो रही थी।
फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की, नहीं हो सकी पहचान
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया और घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव को वहां कब और किसने छोड़ा। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई पहचान से जुड़ा दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान में मुश्किल आ रही है। पुलिस ने स्थानीय निवासियों को बुलाकर शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी महिला को पहचाना नहीं। इससे संदेह और भी गहरा गया है कि महिला की हत्या कहीं और हुई और अपराधियों ने पहचान छिपाने के लिए शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया।
गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
पुलिस अब क्षेत्र के विभिन्न थानों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटा रही है ताकि मृतका की पहचान की जा सके। जांच अधिकारी हरीश ने बताया कि शव की हालत और पहनावे से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला किसी प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती थी। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस हत्या के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक विवाद, लूटपाट, या कोई अन्य कारण शामिल हो सकता है।
यह भी पढ़ें : सोनीपत महिला थाने में पहुंची नकली इंस्पेक्टर : घरेलू हिंसा केस में सिफारिश करने पर शक हुआ, लिव इन रिलेशन में रहती है
