टोहाना में दर्दनाक हादसा: धमाके के साथ कार में लगी भीषण आग, जिंदा जला चालक, दमकल विभाग ने पाया काबू 

Car burnt to ashes due to fire in Tohana.
X
टोहाना में आग लगने से जलकर राख हुई कार।
टोहाना में धमाके के साथ अचानक कार में आग लग गई, जिसमें सवार चालक जिंदा जल गया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

फतेहाबाद: शहर टोहाना में बुधवार देर रात एक कार में अचानक धमाके के साथ आग लग गई। देखते ही देखते कार सवार युवक आग में जिंदा जल गया। कार में धमाका और आग लगी देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक व्यक्ति बुरी तरह जल चुका था और गाड़ी भी जलकर राख हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रातभर मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास करती रही। मृतक की पहचान टोहाना के गांव हैदरवाला निवासी जसपाल सिंह के रूप में हुई।

धमाके के साथ आग का गोला बनी कार

जानकारी अनुसार बुधवार देर रात करीब 12 बजे टोहाना के नए बाइपास पर एक गाड़ी में तेज धमाके के साथ अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। आसपास काम कर रहे किसान धमाके व गाड़ी में आग लगी देख डर गए और कार की तरफ दौड़े। किसानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर देखा कि कार में भयंकर आग (Fire) लगी हुई थी, इस कारण वह ज्यादा नजदीक नहीं जा सके। लोगों ने इस बारे डायल 112 व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उन्होंने आसपास कार सवार को खोजने का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं मिला।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आज को बुझाया। आग बुझने के बाद पता चला कि कार के अंदर चालक जिंदा जल चुका था। कार के आगे लगी प्लेट पर नंबर लिखा हुआ था। पुलिस ने जब इसकी पड़ताल की तो यह कार टोहाना निवासी विजय गोयल की मिली। पुलिस ने कार के मालिक को सूचित किया और उन्हीं से पता चला कि कार में सवार व्यक्ति हैदरवाला निवासी जसपाल सिंह था। मृतक जसपाल सिंह विवाहित था। उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। अभी गाड़ी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story