यात्रीगण कृपया ध्यान दें: सप्ताह में एक दिन नहीं चलेगी अवध असम एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-लालगढ़ के बीच चलती है ट्रेन 

Avadh Assam Express Train.
X
अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन। 
फतेहाबाद में डिब्रूगढ़ से लालगढ़ के बीच आवागमन करने वाली अवध असाम एक्सप्रेस ट्रेन अप व डाउन दोनों सप्ताह में एक दिन नहीं चलेगी।

फतेहाबाद: डिब्रूगढ़ से लालगढ़ के बीच आवागमन करने वाली अवध असाम एक्सप्रेस (Avadh Assam Express) ट्रेन अप व डाउन दोनों सप्ताह में एक दिन नहीं चलेगी। रेलवे द्वारा लिए गए इस निर्णय से रेलयात्रियों में निराशा है। डिब्रूगढ़ से वाया दिल्ली, रोहतक, जींद, नरवाना व टोहाना होते हुए लालगढ़ की ओर जाने वाली अवध असाम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15909 अब 24 फरवरी तक हर सोमवार को पटरी पर नहीं दौड़ेगी, जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 15910 सप्ताह में हर बुधवार को 26 फरवरी तक रद्द रहेगी।

इन स्टेशनों से होकर गुजरती है ट्रेन

डिब्रूगढ़ से सुबह 10:20 पर चलकर यह ट्रेन न्यूतिक सुईया जंक्शन, चंपामुख जंक्शन, गुवाहाटी, कामाख्या जंक्शन, गिया जंक्शन होते हुए दूसरे दिन बरपेटा रोड, जलपाईगुड़ी रोड, किशनगंज, बरसोई जंक्शन, कटिहार जंक्शन, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, छपरा जंक्शन, बटनी जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन तक पहुंचती है। तीसरे दिन यह एक्सप्रेस ट्रेन बस्ती, गोंडा जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, लखनऊ चार बाग, हरदोई, शाहजहांपुर जंक्शन, बरेली, रामपुर जंक्शन, मुरादाबाद जंक्शन, अमरोहा, हापुड़ जंक्शन, गाजियाबाद जंक्शन होते हुए दिल्ली जंक्शन में शाम 3:55 पर पहुंचती है।

हरियाणा से होकर पहुंचती है राजस्थान

दिल्ली जंक्शन से ट्रेन रवाना होकर हरियाणा में प्रवेश करते हुए बहादुरगढ़, रोहतक, जींद व नरवाना होते हुए शाम करीब 7 बजे टोहाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है। इसके बाद यहां से आगे जाखल, मानसा, बठिंडा व हनुमानगढ़ होते हुए चौथे दिन राजस्थान (Rajasthan) के पीलीबंगा, सूरतगढ़ जंक्शन, लूणकरणसर और लालगढ़ जंक्शन में सुबह 4:10 पर ट्रेन का ठहराव होता है। यह ट्रेन कुल चार दिनों में करीब 3116 किलोमीटर का सफर तय कर अपने गंतव्य पर पहुंचती है। इस ट्रेन से काफी संख्या में यात्री रोजाना सफर करते हैं। वापसी में यह ट्रेन लालगढ़ जंक्शन से रात 11:50 पर रवाना होकर अपने शेड्यूल के मुताबिक टोहाना में सुबह 3:37 पर पहुंचती है और यहां से फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाती है।

क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक

अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर टोहाना रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ललित का कहना है कि डिब्रूगढ़ से लालगढ़ के बीच आवागमन करने वाली अवध असम ट्रेन अप व डाउन में दोनों ओर अब सप्ताह में एक दिन रद्द होने का पत्र मिला है। इसको लेकर यात्रियों के सूचनार्थ नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा कर दी गई है। यात्रियों को इससे थोड़ी परेशानी हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story