अपहरण मामले में नया मोड़: मैम्बर बोले, नहीं हुआ अपहरण, एफआईआर की जाए रद्द, पंचायत समिति अध्यक्ष पर लगा था आरोप

Panchayat Samiti member talking to journalists.
X
पत्रकारों से बातचीत करते पंचायत समिति सदस्य।
फतेहाबाद में पंचायत समिति सदस्य के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया। सदस्य नवीन ने अपहरण की बात को नकारते हुए एफआईआर रद्द करने की मांग की।

फतेहाबाद: रतिया पंचायत समिति अध्यक्ष केवल मेहता पर पंचायत समिति सदस्य के अपहरण संबंधी दर्ज हुई एफआईआर मामले में वीरवार को नया मोड़ आ गया। पंचायत समिति (Panchayat Committee) सदस्य नवीन ने शपथ पत्र और अपने बयान दर्ज करवाते हुए कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ, इसलिए एफआईआर को रद्द किया जाए। बीते दिन उसने एसपी, डीएसपी और एसएचओ को भी इस संबंध में फोन करके बता दिया था कि वह अपने काम से बाहर गया है और उसका कोई अपहरण नहीं हुआ। पंचायत समिति सदस्य सुनील ने भी अपना शपथ पत्र दिया और कहा कि उसका भी कोई अपहरण नहीं हुआ और जो एफआईआर दर्ज हुई, वह सही नहीं है।

अविश्वास प्रस्ताव पर कल होगी बैठक

बता दें कि पंचायत समिति अध्यक्ष केवल मेहता के खिलाफ चल रहे अविश्वास प्रस्ताव मामले में शुक्रवार को मीटिंग होनी है। उससे पहले बुधवार शाम को पंचायत समिति वार्ड नंबर 22 से सदस्य नवीन के भाई ने अध्यक्ष केवल मेहता पर उसके भाई का अपहरण करने के आरोप जड़ दिए और एफआईआर (FIR) दर्ज करवा दी। पुलिस को दी शिकायत में लाली निवासी पंचायत समिति सदस्य नवीन के भाई सतबीर ने बताया कि दो दिन पहले उसके भाई को केवल मेहता के साथ देखा गया था। उसके बाद से उसका भाई लापता है। उन्होंने संदेह जताया कि केवल मेहता ने उनके भाई को कहीं गायब किया हुआ है।

16 समिति सदस्यों ने एडीसी को दिया था पत्र

बता दें कि पंचायत समिति अध्यक्ष के खिलाफ नवंबर महीने में 23 में से 16 पंचायत सदस्य एडीसी से मिले और अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग बुलाने की मांग रखी थी। इसके बाद चार दिसंबर को तिथि निर्धारित हुई थी, लेकिन एडीसी के चंडीगढ़ (Chandigarh) मीटिंग में जाने के चलते मीटिंग रद्द हो गई। केवल मेहता अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिराने के लिए संख्या बल जुटाने में लगे हुए हैं। ऐसे में पंचायत समिति के ही एक सदस्य के भाई द्वारा उन पर अपहरण का मामला दर्ज करवाना चर्चा का केंद्र बना हुआ था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story