नशा तस्करों का पुलिस पर जानलेवा हमला: गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, 2 आरोपी काबू, लाखों की हेरोइन बरामद  

The accused of attack is in police custody.
X
पुलिस गिरफ्त में हमले का आरोपी।
फतेहाबाद में नशा तस्करों को पकड़ने गए पुलिस कर्मियों पर आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने दो युवकों को काबू किया, जिनके पास से लाखों की हेरोइन बरामद की।

फतेहाबाद: टोहाना के गांव अकांवाली में नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम को नशा तस्करों ने जान से मारने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिस टीम पर गाड़ी से टक्कर मारते हुए ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। घटना में दो पुलिस कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने नशा तस्करों (Drug smugglers) की गाड़ी से लाखों की हेरोइन बरामद की। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

शराब ठेके के पास खड़ी थी गाड़ी

सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब गांव अकांवाली बस अड्डे के पास पहुंची तो वहां शराब ठेके (Liquor Shops) के सामने सड़क किनारे एक गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी से एक युवक उतरकर पीछे जा रहा था। इसी दौरान पुलिस कर्मचारियों ने शक के आधार पर युवक को पकड़ने की कोशिश की तो युवक ने शोर मचा दिया। इसके बाद गाड़ी चालक ने एकदम गाड़ी को बैक करते हुए पीछे खड़े कर्मचारियों को जान से मारने की नीयत से सीधी टक्कर मारी और उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। हादसे में एसआई सुमेर चंद व एसपीओ रोहताश कुमार घायल हो गए। वहीं, आरोपियों की गाड़ी पेड़ से टकराकर बंद हो गई।

लाखों की हेरोइन की बरामद

पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी चालक को काबू किया, जिसकी पहचान मंगल सिंह निवासी पीरांवाली ढाणी जिला हिसार व दूसरे युवक की पहचान गुरदास सिंह निवासी नूरपुर ढाणी गांव दीवाना जिला फतेहाबाद के रूप में हुई। घायल पुलिस कर्मचारियों सुमेर चंद व रोहताश कुमार को उपचार के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाद में पुलिस ने डीएसपी जगदीश काजला की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो गाड़ी से 272 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई हेरोइन की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story