फरीदाबाद में 12वीं कक्षा के स्टूडेंट का अपहरण: स्कॉर्पियो में आए थे बदमाश, 50 हजार की मांगी फिरौती

Student Kidnapping Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Student Kidnapping Case: फरीदाबाद में 12वीं कक्षा के स्टूडेंट का पांच बदमाशों ने अपहरण कर लिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Student Kidnapping Case: फरीदाबाद से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट का अपहरण का मामला सामने आया है। यहां पर नशे में धुत स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पहले स्टूडेंट को बेरहमी से पीटा उसके बाद उसे जबरन गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। मामले को लेकर पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनसे 50 हजार की फिरौती मांगी है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों को भी पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

स्कॉर्पियो में आए थे बदमाश

पूरा मामला फरीदाबाद के सेक्टर 37 का बताया जा रहा है। पीड़ित स्टूडेंट की पहचान पीयूष के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि संतोष नगर इलाके में चाय की दुकान पर बैठा था। उस दौरान नशे में धुत पांच बदमाश स्कॉर्पियो में वहां आ गए और पीयूष के साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त पीयूष के दोस्त भी वहां पर मौजूद थे। लेकिन पीड़ित के दोस्त मौका देखकर वहां से भाग गए, जबकि पीयूष को बदमाशों ने पकड़ लिया और उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए। बदमाश पीड़ित को दो घंटे तक अलग-अलग जगह घुमाते रहे और मारपीट करते रहे।

पीड़ित के भाई के साथ भी मारपीट

मामले के बारे में पता लगने पर पीड़ित का भाई राहुल मौके पर पहुंच गया, तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की है। बदमाशों ने राहुल को धमकी दी कि 50 हजार रुपए देने पर ही वह पीयूष को छोड़ेंगे। इसके बाद राहुल ने फोन करके मामले की सूचना अपने परिवार को दी। जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। राहुल पुलिस को फिरौती के बारे में भी बताया। जिसके बाद पुलिस ने प्लान के मुताबिक राहुल को बदमाशों द्वारा बताए स्थान पर भेज दिया। बदमाश पैसे लेने के लिए जब मौके पर वहां पर आए और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। परिजनों ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Also Read: फरीदाबाद FMDA का वार्षिक बजट 4 मई को पेश होगा, 733 करोड़ रुपए विकास कार्यों पर होंगे खर्च

पीड़ित ने पुलिस को क्या बताया ?

पुलिस पूछताथ में बदमाशों ने पीयूष पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया है। पीयूष ने आरोप से इनकार किया है। पूछताछ में पीयूष और राहुल ने बताया कि बदमाशों ने उन पर किसी चीज से हमला किया, उसे टाइल्स से मारते रहे। लात घुसे और डंडे से भी पिटाई की। वह उसकी वीडियो भी बना रहे थे। और उसे जबरन मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार करने के लिए कह रहे थे। लेकिन वह बार-बार मोबाइल चोरी की बात से इनकार करता रहा। इस मामले में सराय थाना SHO ने का कहना है कि घायलों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: भाजपा नेता और सीटीएम में भिड़ंत, रेवाड़ी में गली से गाड़ी हटाने पर दोनों पक्षों में मारपीट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story