फरीदाबाद से दिल्ली-नोएडा का सफर आसान: चार लेन होगी कालिंदी कुंज सड़क, इन लोगों को होगा फायदा

Kalindi Kunj road will become four lane
X
कालिंदी कुंज सड़क बनेगी फोर लेन।
Kalindi Kunj Road: फरीदाबाद की कालिंदी कुंज सड़क को जल्द ही चार लेन बनाया जाएगा, जिसके लिए एमओयू हो गया है। यह सड़क 20 किमी लंबाई की होगी, जिसे 278 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।

Kalindi Kunj Road: हरियाणा के फरीदाबाद जिले की कालिंदी कुंज की सड़क को चार लेन बनाने की तैयारी की जा रही है। अब इसके लिए बड़ा कदम उठाया गया है। इसके लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के बीच समझौता ज्ञापन हो गया है। जल्द ही उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी आकर समझौता ज्ञापन की प्रति लेकर जाएंगे। यह काम सिर्फ एक से दो दिन में हो जाएग। इसके बाद सड़क के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे और फिर जल्द काम भी शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि कालिंदी कुंज की यह सड़क नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करती है।

सड़क के लिए मुफ्त दी जा रही जमीन

इस सड़क निर्माण के लिए जो जमीन दी जा रही है, वह पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। इस जमीन पर यूपी सिंचाई विभाग का मालिकाना हक रहेगा, जबकि सड़क बनाने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) को ओर से पैसा दिया जाएगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर सड़क की मरम्मत के काम का खर्च भी एफएमडीए ही देगा।

278 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च

सितंबर 2023 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सड़क को चार लेन बनाने का ऐलान किया था। अब जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया के बाद काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि इस पूरी परियोजना में कुल 278 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के तहत साहुपुरा चौक से पल्ला पुल तक 20 किमी लंबी चार लेन की सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क पुल्ला पुल से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हिस्सा बन रही है, जो कि आगे कालिंदी कुंज तक जा रही है। इसके साथ ही सड़क पर 20 किमी लंबा फुटपाथ और साइकिल के लिए अलग से ट्रैक बनाया जाएगा। इसके निर्माण से रोजाना इस सड़क से आने-जाने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा।

इस तरह किया जाएगा निर्माण

जानकारी के अनुसार, इस सड़क पर पेड़ और स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी और साथ ही सड़क की एक साइड में ग्रीन बेल्ट भी विकसित की जाएगी। 20 किमी लंबी इस सड़क पर वाहनों के लिए दोनों लेन 15 मीटर चौड़ी होंगी। इसके अलावा 3 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक और 1.80 मीटर चौड़ाई का फुटपाथ बनाया जाएगा। साथ ही इस सड़क पर बाद में छह जगह फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे। जिसमें आईएमटी, चंदावली , सेक्टर-8 बड़ौली, बीपीटीपी, खेड़ी कट और पल्ला शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि फिलहाल के लिए जो दो लेन सड़क बनी हुई है, उस पर एक और परत डाली जाएगी और बगल की खाली पड़ी जगह पर नए सिरे से काम शुरू किया जाएगा। यह सड़क साहुपुरा से होते हुए आगे जाकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के हाईवे से जुड़ जाएगी।

ये भी पढ़ें: Faridabad Traffic Advisory: फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल, आज रात से बंद हो जाएगा ये रास्ता

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story