फरीदाबाद में दंपत्ति को मारने का प्रयास: नौकर ने पूर्व जज व उसकी पत्नी को खाने में मिलाकर दिया जहर, लूट के बाद फरार

Case registered in robbery case against retired judge couple.
X
रिटायर्ड जज दंपत्ति के साथ लूट मामले में केस दर्ज।  
फरीदाबाद में रिटायर्ड सेशन जज के नेपाली नौकर ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर जज और उसकी पत्नी को खिला दिया। नौकर जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गया।

फरीदाबाद: रिटायर्ड सेशन जज के नेपाली नौकर ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर जज और उसकी पत्नी को खिला दिया। खाना खाने के बाद दोनों बेहोश हो गए। नौकर ने मौके का फायदा उठाते हुए जेवर व नकदी पर हाथ साफ किया और मौके से फरार हो गया। दंपत्ति को बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में केस दर्ज कर आरोपी नौकर की तलाश शुरू की।

नेपाली नौकर ने दिया वारदात को अंजाम

थाना क्षेत्र एनआईटी के अन्तर्गत सेक्टर 21 बी निवासी वीरेंद्र प्रसाद रिटायर्ड सेशन जज ने एक नेपाली नौकर राजू थापा रखा हुआ था। राजू थापा ने बीती रात को जहरीला पदार्थ खाने में मिलाकर उन्हें दिया, जिससे वह बेहोश हो गए। ऐसे में नौकर कैश व जेवर और सीसीटीवी (CCTV) की डीवीआर निकाल कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल वीरेंद्र प्रसाद व पत्नी बीना शर्मा सैक्टर-21 स्थित निजी अस्पताल में दाखिल है। दोनों की हालत अब ठीक बताई जा रही है। निजी अस्पताल में वीरेंद्र प्रसाद को होश आ गया, जबकि पत्नी बीना शर्मा अभी बेहोशी की हालत में है। एनआईटी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

क्राइम ब्रांच सहित तीन टीमों का गठन

मामले में थाना एनआईटी के प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि फिलहाल रिटायर्ड जज व उनकी पत्नी एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। हालत खतरे से बाहर हैं। पीड़ित वीरेंद्र प्रसाद की शिकायत के आधार पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच (Crime Branch) सहित तीन टीमों का गठन किया है। अनूप सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले नेपाली नौकर को उन्होंने नौकरी पर रखा था। टीम जांच में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story