मासूम बेटे को जहर दे खुद भी खाया : पक्की नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपये और जमीन हड़पी, एसडीओ पर केस

Deceased Sandeep, resident of Berla village of Charkhi Dadri. File photo
X
चरखी दादरी के गांव बेरला निवासी मृतक संदीप। फाइल फोटो
चरखी दादरी में बेलदार की पक्की नौकरी दिलवाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी होने पर एक युवक ने 5 वर्षीय बेटे को जहर देकर खुद भी खा लिया। जहर के सेवन से पिता की मौत हो गई और बेटा गंभीर है।

मासूम बेटे को जहर दे खुद भी खाया : चरखी दादरी में बेलदार की पक्की नौकरी दिलवाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी होने पर एक युवक ने 5 वर्षीय बेटे को जहर देकर खुद भी खा लिया। जहर के सेवन से पिता की मौत हो गई और बेटा गंभीर है। बेटे का सतनाली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने सिंचाई विभाग के एसडीओ समेत अन्य पर आरोप लगाए हैं, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

2019 में नौकरी से हटा दिया, तब से चुका रहा था कर्ज

बेरला निवासी मृतक संदीप (34) के भाई प्रदीप ने बताया कि संदीप पहले सिंचाई विभाग में अनुबंध आधार पर बेलदार कार्यरत था। 2019 में उसे पक्का करवाने के नाम पर एक जेई और एसडीओ ने 12 लाख रुपये मांगे। रुपये न होने पर उसने अपनी सवा दो एकड़ जमीन का एग्रीमेंट करवा दिया। बाद में पक्का करने की जगह उसको नौकरी से हटा दिया गया तो उसने डेयरी खोल ली थी। भाई जमीन छुड़वाने के लिए कर्ज लेकर और दूध बेचकर आरोपियों को पैसे देता रहा, लेकिन आरोपियों ने जमीन वापस नहीं की। धमकियां मिलने पर भाई संदीप ने यह जानलेवा कदम उठाया।

लेनदार मेरे बेटे को भी परेशान करेंगे... इसलिए उसे भी जहर दिया

प्रदीप ने बताया कि भाई संदीप ने खेत में बने मकान में रविवार देर शाम बेटे देव को जहर दिया और खुद भी जहर निगल लिया। बेटे देव को उल्टियां होने लगी तो पत्नी को पूरे मामले का पता चला। उसने तुरंत प्रदीप के पास फोन कर उसे बुलाया। इसके बाद दोनों को सतनाली के निजी अस्पताल ले जाया गया। संदीप ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में उसे अपना दर्द बयां किया। उसने बताया कि किस तरह उसकी जमीन हड़पी जा रही है। लेनदार लगातार परेशान कर रहे हैं। यदि मेरा बेटा जिंदा रहा तो उसे भी लेनदार परेशान करेंगे।

मृतक की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज

जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी ज्योति ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी है। उनकी शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।

यह भी पढ़ें : Anil Vij: औरंगजेब को मानने वालों पर भड़के अनिल विज, बोले- पहले अपने बाप को कैदखाने में डालो और फिर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story