Bhiwani Murder Case: भिवानी में आज एक युवक की करीब 7 से 8 लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का कुछ लोगों से प्लॉट को लेकर झगड़ा हुआ था, उस दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की है। झगड़े के वक्त बीच-बचाव में युवक की मां और ताऊ भी आ गए थे। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिसमें वे भी घायल हो गए। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मृतक की मां और ताऊ पर भी किया हमला
पूरा मामला भिवानी के हालुवास गांव का है। मृतक की पहचान 31 साल के राकेश के रूप में हुई है। मामले के बारे में अधिकारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें अस्पताल से राकेश की मौत के बारे में पता लगा था। जिसके बाद पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुंचकर मामले के बारे में पता किया। यहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मृतक के ताऊ उदय सिंह और मां प्रेम के बयान दर्ज किए हैं।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि प्लॉट की पैमाइश के दौरान यह झगड़ा हुआ था। आरोपियों ने राकेश के साथ मारपीट की थी। इस झगड़े में उदय सिंह और मृतक की मां प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि राकेश की मौके पर ही मौत हो गई थी।
दोनों पक्षों का एक परिवार से संबंध
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं।आज प्लॉट की पैमाइश हो रही थी। लेकिन, दोनों पक्ष प्लॉट में से गली की तरफ वाले हिस्से की डिमांड कर रहे थे। इसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। आरोपियों ने लाठी डंडों से युवक और उसके परिवार के साथ मारपीट की। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस राकेश के परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है।
Also Read: कोल्ड ड्रिंक्स मांगी... फिर गुरुग्राम के होटल मालिक पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग
पिता और भाई की पहले हो चुकी मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि राकेश शादीशुदा था। राकेश बहन की भी शादी हो चुकी है। बता दें राकेश के भाई और पिता की मृत्यु हो चुकी है। राकेश के बाद उसके परिवार में अब उसकी मां, पत्नी और उसका बच्चा है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजन की शिकायत पर सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Also Read: भिवानी में पत्नी ने यूट्यूबर प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, फिर शव ड्रेन में फेंका