BSES अधिकारी बनकर करते थे वसूली, पुलिस ने ऐसे किया गैंग का पर्दाफाश, तीन अरेस्ट

Suicide case, Anti Corruption Bureau in Rewari caught sub inspector while taking a bribe of Rs 6000
X
रेवाड़ी में ACB टीम ने ESI अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
दिल्ली पुलिस ने बीएसईएस अधिकारी बनकर वसूली करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Crime News: न्यू फ्रेंड्स कालोनी पुलिस ने बीएसईएस अधिकारी बनकर वसूली करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया है। इनके नाम बीके दत्त कालोनी निवासी शम्मी चड्‌ढा, दिनेश कुमार निवासी हरौली और शकील अहमद निवासी संगम विहार बताए गए हैं। आरोपियों के पास से एक स्कूटी, तीन बाइक और एक मोबाइल बरामद हुआ है।

BSES अधिकारी बनकर करते थे वसूली

डीसीपी राजेश देव के अनुसार, 10 जुलाई को महारानी बाग के एक घर से फर्जी बीएसईएस अधिकारियों द्वारा 12 लाख रुपये की मांग को लेकर एक पीसीआर कॉल मिली। इस बाबत मिली शिकायत पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने के साथ ही आरोपियों के मोबाइल नंबर की सीडीआर का विश्लेषण किया। जो बाइक सीसीटीवी फुटेज में नजर आई उसके मालिक का पता लगाया गया।

पूछताछ में किया खुलासा

पुलिस ने सबसे पहले बाइक मालिक को पकड़ा और फिर उसके दोनों साथी भी दबोच लिए गए। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे फर्जी बीएसईएस अधिकारी बनकर निर्माणाधीन साइटों पर जाते थे, ताकि व्यावसायिक उद्देश्य के लिए घरेलू बिजली का उपयोग करने पर जुर्माने के नाम पर साइट मालिकों से रुपये वसूल सकें।

यह भी पता चला कि आरोपी इससे पहले भी कई अन्य लोगों से इसी प्रकार वसूली कर चुके थे। पुलिस के अनुसार, तीनों एक निजी कंपनी के माध्यम से बीएसईएस के रिकवरी एजेंट के रूप में काम कर रहे थे। कार्यकाल पूरा होने के बाद भी इनके द्वारा वसूली का सिलसिला जारी था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story