Delhi: सस्ता टूर एंड ट्रैवल पैकेज के नाम पर करते थे ठगी, दो महिला समेत तीन गिरफ्तार

cheap tour and travel packages
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने सस्ता टूर एंड ट्रैवल पैकेज देने की आड़ में लोगों को ठगने वाले तीन लोगों की गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिला भी शामिल हैं।

Delhi: उत्तर पश्चिम जिले की साइबर टीम ने सस्ता टूर एंड ट्रैवल पैकेज देने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है। इनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद से पकड़ा। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम धीरज सिंह निवासी मयूर विहार, फेस-3, पूजा निवासी गीतांजलि विहार, खोड़ा कॉलोनी और निशा निवासी घरोली डेयरी कॉलोनी, मयूर विहार, फेज-3 बताए गए हैं। इनके पास से छह मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क बरामद हुई है।

ऐसे बनाते थे अपना शिकार

पुलिस के अनुसार, पूजा नामक महिला ने शिकायत में आरोप लगाया था कि उन्हें अंडमान और निकोबार द्वीप टूर पैकेज के संबंध में एक फोन आया था। उन्हें सबसे अच्छा टूर पैकेज सस्ते दामों पर देने का वादा किया गया। शिकायतकर्ता ने टूर पैकेज के लिए 68,500 रुपये कथित व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिए। उन्हें फर्जी बुकिंग पुष्टिकरण ईमेल और होटलों के चालान भेजे गए। कुछ समय बाद कथित व्यक्ति ने उनका फोन रिसीव करना बंद कर दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया।

इस संबंध में 9 दिसंबर, 2023 को आईपीसी की धारा 420/34 के तहत पुलिस स्टेशन साइबर, उत्तर-पश्चिम में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान तकनीकी निगरानी के आधार पर जांच की गई। संदिग्ध धीरज सिंह को खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद यूपी में पकड़ा गया।

दो महिला समेत तीन गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि वह अपने सहयोगियों के साथ ऑनलाइन सबसे सस्ते टूर पैकेज की तलाश करने वाले लोगों को धोखा देता था। इसने इंद्रा विहार, गाजियाबाद में अपना ऑफिस खोला था। वहां पर दो महिला टेली-कॉलर्स की मदद से वह सस्ती दरों पर टूर एंड ट्रैवल पैकेज के लिए लोगों को फोन करता था। वह हेलो ट्रैवल पोर्टल से लोगों का डेटा हासिल करता था। इसकी निशानदेही पर पूजा और निशा को भी पकड़ लिया गया। अन्य मामलों में भी इनकी संभावित संलिप्तता का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story