Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, इन रास्तों पर जाने से बचें, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

Republic Day 2024
X
रिपब्लिक डे रिहर्सल।
Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण मंगलवार को मध्य दिल्ली में यातायात बाधित होने की आशंका है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान आज मध्य दिल्ली में वाहनों की आवाजाही बाधित होने की संभावना है। यातायात को सुचारू रूप से चलाने और भीड़भाड़ से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से होगी। परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा वाले चौराहे, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर खत्म होगी।

इन रास्तों से बचने की सलाह

सोमवार रात 11 बजे से रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर किसी भी तरह के यातायात की इजाजत नहीं होगी। सी-हेक्सागन-इंडिया गेट मंगलवार सुबह 9:15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा। वहीं, रिहर्सल के दिन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर चढ़ने और उतरने की इजाजत नहीं होगी। दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को परेड वाले रास्तों से बचने और उसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: Republic Day: दिल्ली में 15 फरवरी तक धारा 144 लागू, पुलिस ने बैन किए ड्रोन समेत कई डिवाइस

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए

दक्षिण दिल्ली से रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-रिंग रोड राजघाट-रिंग रोड-चौक यमुना बाजार से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें। हालांकि, उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा, फिर भी यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए समय से निकलें।

इंटरस्टेट बसें

गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें NH-24, रिंग रोड से होकर भैरों रोड पर खत्म होंगी। एनएच-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाएं मुड़ेंगी और आईएसबीटी आनंद विहार पर समाप्त होंगी। गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसों को मोहन नगर से वजीराबाद पुल के लिए भोपुरा चुंगी की ओर मोड़ दिया जाएगा। धौला कुआं की ओर से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसें धौला कुआं पर खत्म हो जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story