Logo
Arvind Kejriwal Convoy: अरविंद केजरीवाल के सुरक्षा काफिले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के नेता केजरीवाल के काफिले को लेकर उन पर हमलावर हो रहे हैं। उनका कहना है कि केजरीवाल को VIP ट्रीटमेंट की आदत हो गई है।

Arvind Kejriwal Convoy: अरविंद केजरीवाल बीती रात अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर पहुंचे। इस दौरान उनका सुरक्षा काफिला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आम आदमी के साथ ही विपक्षी नेता भी उनके काफिले को लेकर निशाना साध रहे हैं। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रवेश वर्मा, भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित समेत तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। 

प्रवेश वर्मा ने दी केजरीवाल पर प्रतिक्रिया

दिल्ली के PWD और जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मैंने चुनाव प्रचार से पहले ही कहा था कि दिल्ली में हारने के बाद केजरीवाल पंजाब भाग जाएंगे, वैसा ही हुआ। पंजाब में 'आप' की सरकार है और अब केजरीवाल उसे बचाने की कोशिश में हैं। अब आने वाले दिनों में देखते हैं कि वो राज्यसभा सांसद बनेंगे या पंजाब के सीएम।'

क्या बोले मनजिंदर सिंह सिरसा

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब गए हैं। उनके काफिले में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की कारें, 50 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और 100 से ज्यादा कमांडो हैं। अरविंद केजरीवाल पंजाब का पैसा बर्बाद कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल का उद्देश्य विपश्यना का नहीं बल्कि पंजाब का सीएम बनने का है। ना विपश्यना होगी और ना ही सीएम बनने का सपना पूरा होगा। लुधियाने के लोग न ही संदीव अरोड़ा को जीतने देंगे और न ही केजरीवाल का सीएम बनने का सपना पूरा होगा।'

भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने केजरीवाल पर साधा निशाना

आरपी सिंह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अरविंद केजरीवाल न तो विधायक हैं और न ही मुख्यमंत्री हैं लेकिन पंजाब की सरकार अभी भी उन्हें वीआईपी मानती है और सुरक्षा मुहैया करा रही है। आने वाले समय में पंजाब के लोग भी उन्हें ऐसे ही नकार देंगे, जैसे दिल्लीवासियों ने उन्हें नकारा है।'

संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को कहा 'सत्ता का लालची'

अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल को दिखावे की शान-शौकत की आदत हो गई है। मैं तो 10 सालों से कह रहा हूं कि केजरीवाल को सत्ता का लालच है। जब उन्हें सादगी के नाम पर वोट मिलते थे, तब भी हम कहते थे कि उन्हें सादगी का दिखावा है। अरविंद केजरीवाल को सत्ता के साथ मिलने वाली फिजूलखर्ची की इतनी ज्यादा आदत हो गई है कि विपश्यना के लिए जाते समय भी उनके काफिले में 100 गाड़ियां होती हैं।'

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली को पटरी पर लाने की जरूरत:' आम लोगों के लिए होगा आगामी बजट, सचदेवा दे दिया बड़ा इशारा

5379487