Arvind Kejriwal Convoy: अरविंद केजरीवाल बीती रात अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर पहुंचे। इस दौरान उनका सुरक्षा काफिला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आम आदमी के साथ ही विपक्षी नेता भी उनके काफिले को लेकर निशाना साध रहे हैं। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रवेश वर्मा, भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित समेत तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
प्रवेश वर्मा ने दी केजरीवाल पर प्रतिक्रिया
#WATCH | Delhi Minister Parvesh Sahib Singh says, " As I was saying during election campaigning, after losing in Delhi, Arvind Kejriwal would run to Punjab. Now, they have govt there, he wants to safeguard it. Now, will he become a Rajya Sabha MP or Punjab CM, let's see in the… pic.twitter.com/1hFEgk79Cx
— ANI (@ANI) March 5, 2025
दिल्ली के PWD और जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मैंने चुनाव प्रचार से पहले ही कहा था कि दिल्ली में हारने के बाद केजरीवाल पंजाब भाग जाएंगे, वैसा ही हुआ। पंजाब में 'आप' की सरकार है और अब केजरीवाल उसे बचाने की कोशिश में हैं। अब आने वाले दिनों में देखते हैं कि वो राज्यसभा सांसद बनेंगे या पंजाब के सीएम।'
क्या बोले मनजिंदर सिंह सिरसा
#WATCH | Delhi | On his tweet on AAP National Convenor Arvind Kejriwal, Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, "... There are cars worth more than Rs 2 crores, fire brigades, ambulances, and more than 100 commandos in his (Arvind Kejriwal's) convoy for his ‘Vipassana’. What… https://t.co/ShUIDbtaLw pic.twitter.com/vcqaBzDHQG
— ANI (@ANI) March 5, 2025
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब गए हैं। उनके काफिले में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की कारें, 50 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और 100 से ज्यादा कमांडो हैं। अरविंद केजरीवाल पंजाब का पैसा बर्बाद कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल का उद्देश्य विपश्यना का नहीं बल्कि पंजाब का सीएम बनने का है। ना विपश्यना होगी और ना ही सीएम बनने का सपना पूरा होगा। लुधियाने के लोग न ही संदीव अरोड़ा को जीतने देंगे और न ही केजरीवाल का सीएम बनने का सपना पूरा होगा।'
भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने केजरीवाल पर साधा निशाना
WATCH | Delhi | On AAP National Convenor Arvind Kejriwal, BJP spokesperson RP Singh says, " He is neither an MLA nor a CM, but the Punjab govt still treats him as a VIP and provides security. Like Delhi, in the coming days, Punjab will also reject him." pic.twitter.com/nP2gF25fJV
— ANI (@ANI) March 5, 2025
आरपी सिंह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अरविंद केजरीवाल न तो विधायक हैं और न ही मुख्यमंत्री हैं लेकिन पंजाब की सरकार अभी भी उन्हें वीआईपी मानती है और सुरक्षा मुहैया करा रही है। आने वाले समय में पंजाब के लोग भी उन्हें ऐसे ही नकार देंगे, जैसे दिल्लीवासियों ने उन्हें नकारा है।'
संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को कहा 'सत्ता का लालची'
#WATCH | Delhi | On AAP National Convenor Arvind Kejriwal, Congress leader Sandeep Dikshit says, "He has become used to a pompous and lavish lifestyle. I have been saying for 10 years that he is greedy for power. When he used to get votes on the basis of simplicity, even then, we… https://t.co/ShUIDbtaLw pic.twitter.com/23VcsxP1rc
— ANI (@ANI) March 5, 2025
अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल को दिखावे की शान-शौकत की आदत हो गई है। मैं तो 10 सालों से कह रहा हूं कि केजरीवाल को सत्ता का लालच है। जब उन्हें सादगी के नाम पर वोट मिलते थे, तब भी हम कहते थे कि उन्हें सादगी का दिखावा है। अरविंद केजरीवाल को सत्ता के साथ मिलने वाली फिजूलखर्ची की इतनी ज्यादा आदत हो गई है कि विपश्यना के लिए जाते समय भी उनके काफिले में 100 गाड़ियां होती हैं।'
ये भी पढ़ें: 'दिल्ली को पटरी पर लाने की जरूरत:' आम लोगों के लिए होगा आगामी बजट, सचदेवा दे दिया बड़ा इशारा