Delhi Police Encounter: नीरज बवानिया-नवीन बाली गैंग के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार

Palwal Crime
X
पलवल में मनचलों ने 10वीं के छात्र को मारी गोली।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नीरज बवाना और नवीन बाली गिरोह के फरार बदमाश मुकेश उर्फ भोला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब 15 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

Delhi News: नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह के फरार बदमाश मुकेश उर्फ भोला को स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी राजौरी गार्डन और जहांगीरपुरी के शूटआउट मामले में फरार था। इसके अलावा हत्या के एक मामले में पैरोल जंपर भी था।

15 आपराधिक मामलों में शामिल

पुलिस के अनुसार, मुकेश जहांगीरपुरी थाने का बीसी और दिल्ली-एनसीआर में हत्या के प्रयास, डकैती, आपराधिक धमकी और आर्म्स एक्ट के करीब 15 मामलों में शामिल रहा है। इसके पास से .32 बोर की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद हुई है। राजौरी गार्डन क्षेत्र में गोलीबारी के एक और जहांगीरपुरी क्षेत्र के दो गोलीबारी मामलों में यह फरार था। सब्जी मंडी थाने के एक हत्या मामले में उसने पैरोल जंप किया और फरार था।

नेता जी सुभाष प्लेस आने का मिला था इनपुट

पुलिस को आरोपी का नेता जी सुभाष प्लेस पैसिफिक मॉल के पास आने का इनपुट मिला था। घटनास्थल पर जाल बिछाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे घेर सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाश ने पिस्टल निकाली और पुलिस टीम पर दो गोलियां चला दी। पुलिस ने बिना गोली चलाए इसे काबू कर लिया।

गिरोह का है सक्रिय बदमाश

नीरज बवाना -नवीन बाली गिरोह का मुकेश सक्रिय सदस्य बताया गया है। इसके तीन साथियों के नाम सनी, जसवंत और कालू उर्फ सुनील पता चले हैं। 15 दिसंबर, 2023 को इसने अपने पांच साथियों के साथ राजौरी गार्डन इलाके के हैंगओवर क्लब में गोलियां चलाई थी। जहांगीरपुरी फायरिंग केस में इसके दो साथियों अखिल उर्फ माया और साहिल को गिरफ्तार किया जा चुका था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story