Delhi Police Encounter: दिल्ली के पंजाबी बाग में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए दो बदमाश

Delhi Police Encounter
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
दिल्ली पुलिस ने दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में डकैती और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस को नए साल से पहले बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली के पंजाबी बाग में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गईं। बदमाशों के खिलाफ कई राज्यों में डकैती और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों बदमाशों की पहचान रिंकू और रोहित के रूप में हुई है।

कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज

जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने हाल ही में दिल्ली के हरिनगर इलाके में आर्म्ड रॉबरी को अंजाम दिया था। इसके अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर में भी उन्होंने हथियार के दम पर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया। ये आरोपी कई राज्यों में बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों पर कई मामले दर्ज हैं। ये दिल्ली ही नहीं, कई अन्य राज्यों में भी बड़े आपराधिक मामलों को अंजाम दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें: शाबाश! दिल्ली पुलिस: बांग्लादेशी घुसपैठियों के धड़ाधड़ फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 11 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को मिला था इनपुट

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आज सुबह दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ और AATS यूनिट को इनपुट मिला था कि दो वांटेड अपराधी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से जाने वाले हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुबह लगभग 4.30 बजे आसपास के इलाके में जाल बिछाया और बदमाश इस जाल में फंस गए। पुलिस टीम ने अपराधियों को सरेंडर करने को कहा लेकिन बदमाशों ने बात नहीं मानी और पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी।

दूसरी तरफ से जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायर किए। इसमें चलाई गई दो गोलियां बदमाशों के पैरों में जा लगीं। इससे वे घायल हो गए और दिल्ली पुलिस ने उन्हें पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दिल्ली पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर इनके गिरोह का पता लगाएगी।

ये भी पढ़ें: अवैध बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया डिपोर्ट, पहले भी आ चुका है दिल्ली

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story