Delhi Police Action: अवैध बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया डिपोर्ट, पहले भी आ चुका है दिल्ली

Illegal Bangladeshi citizen in the custody of Delhi Police
X
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में अवैध बांग्लादेशी नागरिक
दिल्ली पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया है। पुलिस ने बताया कि वह नागरिक पहले भी दिल्ली में कई सालों तक रह चुका है। पढ़िए पूरी खबर...

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। राजधानी के सभी जिलों में पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी हुई है। दिल्ली पुलिस के इस अभियान में दिल्ली की साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने आरके पुरम थाने के इलाके में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया और उसे वापस बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया है। पुलिस ने बताया कि इस बांग्लादेशी नागरिक का नाम फिरोज मुल्ला है, जो कि बांग्लादेश के जिला मदारीपुर का निवासी है। इस समय में अवैध तरीके से दिल्ली में रह रहा था।

पुलिस ने पहले भी किया है डिपोर्ट

इस बांग्लादेशी नागरिक से जब पुलिस ने पूछताछ किया, तो पता चला कि फिरोज मुल्ला पहले भी दिल्ली में कई सालों तक रह चुका है। पुलिस के मुताबिक, वह 1990 से 2004 तक दिल्ली के यमुना पुश्ता इलाके की ढोलक बस्ती में रह रहा था। दिल्ली पुलिस ने साल 2004 में कार्रवाई करते हुए फिरोज को पकड़कर बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया था। उसने बताया कि साल 1990 में वह अपने माता-पिता के साथ बांग्लादेश बॉर्डर बेनापोल-पेट्रापोल के जरिए भारत में आ गया था और अवैध रूप से कई सालों तक उनके साथ दिल्ली में रहता था। उसके माता-पिता साल 2002 में वापस बांग्लादेश चले गए थे, लेकिन उसके बाद भी फिरोज दिल्ली में रुका हुआ था।

पहले भी कई लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की ओर से अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान हाल ही में एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया गया था, जो कई सालों से दिल्ली में अवैध रूप से रह रही थी। उस महिला को वापस बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया गया। इसके साथ कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से राजधानी में रहकर सरकार की सुविधाओं का लाभ उठा रहे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि बहुत से बांग्लादेशियों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अपना आधार कार्ड भी बनवा लिए थे।

ये भी पढ़ें: शाबाश! दिल्ली पुलिस: बांग्लादेशी घुसपैठियों के धड़ाधड़ फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 11 लोग गिरफ्तार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story