Delhi Election 2024: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, सीएम आतिशी ने दी बधाई, दिल्ली चुनाव का अनोखा मोड़

Atishi Resigns AAP MLA resigned from the post of CM know for how many days she remained the Chief Minister of Delhi
X
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिया इस्तीफा
Delhi Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। उद्घाटन के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने खुद दिल्ली वासियों को बधाई दी है।

Delhi Election 2024: पीएम मोदी ने आज यानी रविवार को दिल्ली में साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया है। यह कॉरिडोर 13 किलोमीटर लंबा है। पीएम ने साहिबाबाद स्टेशन पहुंचकर खुद नमो भारत ट्रेन का टिकट लिया और स्कूली छात्रों के साथ मेट्रो रेल में न्यू अशोक नगर तक सफर किया। पीएम मोदी के उद्घाटन के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने लोगों को इसकी बधाई दे दी। चलिए बताते हैं आतिशी ने क्या कहा है।

उद्घाटन से मुझे बहुत खुशी है- आतिशी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम आतिशी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि दिल्ली वालों को बधाई हो। आज दिल्ली को NCR से जोड़ने वाले रैपिड रेल के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के पहले चरण का उद्घाटन हो गया है, इसके साथ ही कृष्णा पार्क से जनकपुरी वेस्ट की नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन और रिठाला से कुंडली की मेट्रो लाइन का शिलान्यास हो रहा है। आतिशी ने कहा मुझे खुशी है कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के RRTS और दिल्ली मेट्रो के जॉइंट वेंचर से अब दिल्ली पूरे देश और दुनिया के सामने एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट के शानदार मॉडल के रूप में उभर रही है।

दिल्ली का ट्रांसपोर्ट बन रहा मॉडल

आतिशी ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में बड़े स्तर पर ट्रांसपोर्ट सेक्टर का एक्सपेंशन हुआ है। 10 सालों में 200 किलोमीटर मेट्रो लाइन बनकर तैयार हुई है, जबकि 250 किलोमीटर लाइन अंडर कंस्ट्रक्शन है। दिल्ली में 38 नए फ्लाईओवर बने हैं, जो दिल्ली को हाई स्पीड ट्रांसपोर्ट दे रहे हैं। ट्रांसपोर्ट सेक्टर में दिल्ली देश और दुनिया में एक मॉडल बनने की शुरुआत कर चुका है। दिल्ली सरकार ने पिछले 10 साल में 7,268 करोड़ मेट्रो में इनवेस्ट किए, RRTS प्रोजेक्ट में 1260 करोड़ दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- Delhi Elections 2025: कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने किया बड़ा दावा, बोलीं- बुरी तरह से चुनाव हारेंगे केजरीवाल, दी ये चुनौती

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story