Delhi Dengue Cases: दिल्ली में डेंगू-मलेरिया का डबल अटैक, 9 हजार से ज्यादा मामले दर्ज  

Delhi Dengue Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
सर्दियों के मौसम में भी डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते 312 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 9000 के पार पहुंच गई है।

Delhi Dengue Cases 2024: दिल्ली में सर्दियों के आगमन के बावजूद डेंगू का कहर कम नहीं हो रहा है। इस साल जनवरी से 30 नवंबर तक डेंगू के कुल 9327 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से 5701 मामले दिल्ली के हैं। पिछले हफ्ते भी 312 नए मामले सामने आए, जिससे स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

डेंगू के आंकड़े और मौतें

डेंगू से इस साल अब तक 3 मौतें हो चुकी हैं, जबकि कुछ मामलों की समीक्षा डेथ रिव्यू कमिटी द्वारा की जा रही है। सबसे ज्यादा मामले एमसीडी इलाकों में दर्ज हुए हैं। एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल डेंगू के 5701 मामले दर्ज हुए हैं। एनडीएमसी एरिया में 45 और दिल्ली कैंट बोर्ड एरिया में 141 मामले सामने आए हैं।

मलेरिया के मामलों में भारी वृद्धि

डेंगू के साथ-साथ मलेरिया के मामलों में भी इस साल तेजी देखी गई है। 2023 में मलेरिया के कुल 766 मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल की तुलना में ढाई गुना ज्यादा हैं। हालांकि, मलेरिया से अब तक किसी मौत की सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की विरासत से सैलानियों को रू-ब-रू कराएगा MCD का हेरिटेज वॉक प्रोग्राम, जानें लोकेशन

विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस का पालन नहीं

डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस के अनुसार, मलेरिया की रोकथाम के लिए शहर की आबादी का 1 फीसदी ब्लड स्लाइड हर महीने जांचा जाना चाहिए। दिल्ली में इस मानक को पूरा नहीं किया जा सका है, जिससे स्थिति नियंत्रण में लाने की चुनौती और बढ़ गई है। विशेषज्ञों ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए सावधानी बरतने और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें: 3410 अवैध फैक्ट्रियों पर लगा ताला, एमसीडी ने 9.8 करोड़ का जुर्माना भी वसूला

डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए ये उपाय अपनाएं जा सकते हैं:

  1. मच्छरदानी का उपयोग करें।
  2. मच्छर-रोधी क्रीम और स्प्रे का प्रयोग करें
  3. स्टैगनेट वाटर को हटाएं
  4. स्वच्छता बनाए रखें
  5. कूलर और एसी का सही तरीके से उपयोग करें
  6. डेंगू और मलेरिया के लक्षण पर ध्यान दें
  7. लॉन्ग स्लीव कपड़े पहनें
  8. कीटनाशक का प्रयोग

इन उपायों को अपनाकर डेंगू और मलेरिया से बचाव किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story